यूपी उपचुनाव: राकेश टिकैत बोले- सरकार ने तमाम चुनावों में गड़बड़ी और धांधली की, इस चुनाव को...
Rakesh Tikait Prayagraj Visit: किसानों की महापंचायत में शिरकत के लिए प्रयागराज पहुंचे BKU प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. इस मौके पर उन्होंने आवारा पशुओं की मुद्दा भी उठाया.
Prayagraj News Today: भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियों को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि महाकुंभ के लिए जो निर्माण कार्य चल रहे हैं, वह छह महीने पहले ही पूरा हो जाना चाहिए था.
राकेश टिकैत ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा ठीक है, लेकिन अधिकारियों और ठेकेदारों की मिली भगत के चलते काम काफी पिछड़ गया है. उन्होंने सरकारी अमले पर महाकुंभ के फंड के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया है. टिकैत ने कहा है कि महाकुंभ के लिहाज से शहर का विकास नहीं हुआ है.
उपचुनाव को लेकर बड़ा दावा
उत्तर प्रदेश में विधानसभा की नौ सीटों पर होने उपचुनाव में राकेश टिकैत ने गड़बड़ी की आशंका जताई है. उन्होंन कहा है कि मौजूदा सरकार ने पिछले तमाम चुनावों में गड़बड़ी और धांधली की है.
बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए राकेश टिकैत ने कहा है कि हो सकता है कि इस चुनाव को निष्पक्ष और ईमानदार तरीके से होने दिया जाए, क्योंकि नौ सीटों के उपचुनाव से सरकार की स्थिरता को लेकर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
राकेश टिकैत ने पर आरोप लगाया है कि किसानों को कमजोर करने के लिए सरकारें अलग-अलग संगठन बनवा रही हैं. उन्होंने कहा कि अभी किसान और बंटेगा क्योंकि सरकार की यह पॉलिसी है कि देश में किसान आंदोलन कमजोर हो.
सीएम योगी के बयान पर तंज
आरएसएस ने हालिया दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यना के बयान 'कटोगे तो बटोगे' के बयान का समर्थन किया. इसको लेकर जब भाकियू प्रवक्ता से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह पुराना हो चुका है. राकेश टिकैत ने कहा कि हमारा बयान है कि 'बंटोगे तो लुटोगे.'
राकेश टिकैत ने कहा किसानों एकजुट रहने की अपील की. उन्होंने का कि अगर वह एकजुट रहेंगे तो उनकी समस्याओं का समाधान हो जाएगा. राकेश टिकैत ने कहा है कि आज देश में मिलिट्री शासन है. अदालतें फैसला नहीं कर रही हैं. उन्होंने कानून व्यवस्था की तुलना पाकिस्तान से करते हुए कहा कि भारत में भी मिलिट्री शासन लागू हो गया है.
महापंचायत में टिकैत ने की शिरकत
प्रयागराज में बन रहे रिंग रोड के लिए किसानों की अधिग्रहीत जमीन के मुआवजे समेत अन्य मांगों को लेकर बुलाई गई महांचायत में शिरकत के राकेश टिकैत यहां पहुंचे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों की महंगी जमीन सस्ती कीमत पर लेकर जबरन अधिग्रहण किया जा रहा है.
योगी सरकार पर निशाना साधते हुए भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आरोप लगाया कि मुआवजा ज्यादा ना देना पड़े, इसीलिए जमीनों का सर्किल रेट नहीं बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने आवारा पशुओं के जरिये किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाने का भी मुद्दा उठाया.
ये भी पढ़ें: लखनऊ के कई होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, फिरौती के लिए भी आया मेल