Rakesh Tikait On Baba Ramdev: योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) के द्वारा नमाज पर दिए गए विवादित बयान बवाल बढ़ गया है. जिसे लेकर अब भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. राकेश टिकैत ने कहा कि रामदेव का काम योग का है, वो योग के लिए ही जाने जाते हैं, उन्हें उसी पर काम करना चाहिए. उन्हें इस तरह के बयान नहीं देना चाहिए, इसके साथ ही टिकैत ने ये भी कहा कि वो रामदेव से इस तरह के बयान न देने के लिए कहेंगे. 


भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बाबा रामदेव के द्वारा नमाज पर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए साफ तौर पर कहा कि उन्हें इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और अगर उन्हें बात करनी है तो देश के विकास की बात करें, जो हुनर उनके पास है योग का वह योग की बात करें. जो प्रोडक्ट वह बनाते हैं वह उसकी बात करें. उन्हें इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए.


बाबा रामदेव पर क्या बोले राकेश टिकैत


राकेश टिकैत ने कहा कि "गलत-सलत बयान तो ये ही देंगे. ना ये देश उस तरफ अब जाना चाहता है. संत महात्मा है.. योग के हैं, उन्हें इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. भाई क्लियर है वो भी उसी लाइन पर चल रहे हैं जिस पर दूसरे चल रहे हैं. देश में विकास की बात करो, उन्हें जो काम दे रखा है ऊपर वाले ने उन्हें जो हुनर दिया वह योग की बात करो. वे जो प्रोडक्ट बनाते हैं उसकी बात करो. सरकारों से इतना वो हो गए क्या हर आदमी इसी पर ही चलने लगा. हिंदू-मुस्लिम, हिंदू-मुस्लिम उनका जो काम है उन्हें वह करना चाहिए.'


राकेश टिकैत ने कहा कि "ये तो अब चलेगा ही क्योंकि चुनाव आ रहा है. इस तरह की जो विचारधारा के लोग हैं वह इसी तरह की बात करेंगे. भाई गन्ने पर भी दे दें, जोहोर फसल है उस पर भी दे दे.. लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा, महंगाई बहुत बढ़ रही है उस पर बयान देने चाहिए. सड़क का क्या हाल है हॉस्पिटलों की क्या सुविधा है, उस पर बयान देना चाहिए. बिल्कुल हम उन्हें कहेंगे कि ये उनका काम नहीं है उनका काम योग का है वह योग करे, उसमें ही जाने जाते हैं. उसी पर ही उन्हें काम करना चाहिए. सभी लोग वहां पर योग करते हैं उसमें किसी के उसमें इस तरह का वह बयान ना दें." 


ये भी पढ़ें-  UP MLC Elections Result: इस सीट पर BJP की करारी हार, तीसरे नंबर पर पहुंच गई पार्टी