UP News: राकेश टिकैत ने भी दी अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया, जानें क्या बोले BKU नेता
Rakesh Tikait React on Arvind Kejriwal: सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने कहा सब के सब जेल जाने के लिए तैयार रहें. सरकार अपनी तानाशाही चलाने के लिए ऐसे हथकंडे अपना रही है.
Arvind Kejriwal Arrested: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार (21 मार्च) की रात शराब नीति से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया है. वहीं इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) सहित विपक्षी दलों के नातओं के बयान सामने आ रहे हैं. इसी बीच अब भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) नेता राकेश टिकैत की भी केजरीवाल की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया सामने आई है. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि बिना जेल जाए कोई नेता नहीं होता, एक ना एक दिन सबको जाना है.
इसके साथ ही बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने कहा सब के सब जेल जाने के लिए तैयार रहें. सरकार अपनी तानाशाही चलाने के लिए ऐसे हथकंडे अपना रही है. बीजेपी हर उस इंसान को फंसाएगी जो इनके खिलाफ आवाज उठाएगा, अगर विपक्ष इकट्ठा नहीं हुआ तो बीजेपी तोड़-फोड़ करती रहेगी. इसके साथ ही राकेश टिकैत ने कहा कि बिहार में भी बीजेपी ने परिवार तोड़ दिया है.
कोर्ट ने दी 6 दिन की रिमांड
वहीं आज शुक्रवार (22 मार्च) को सीएम केजरीवाल की रिमांड को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई और ईडी ने 10 दिन के लिए केजरीवाल की रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने 6 दिन की रिमांड दी. सीएम अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक रिमांड पर भेजा गया है. वहीं राउज एवेन्यू अदालत में विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने कहा कि केजरीवाल को 28 मार्च को दोपहर दो बजे अदालत में पेश किया जाएगा.
आबकारी नीति तैयार करने की साजिश रचने में संलिप्त थे केजरीवाल-ED
वहीं ईडी ने अपने रिमांड पत्र में दावा किया है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कुछ खास लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए आबकारी नीति 2021-22 तैयार करने की साजिश रचने में संलिप्त थे और वह इन्हें इस नीति के जरिये फायदा पहुंचाने के एवज में शराब कारोबारियों से रिश्वत की मांग करने में शामिल रहे.
(एजेंसी इनपुट के साथ)