UP Lok Sabha Elections Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न हो चुका है. चार जून को मतगणना होना है, लेकिन इससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे आ चुके हैं. नतीजों के मुताबिक देश में फिर एक बार मोदी सरकार आ रही है. एनडीए को 2019 के लोसभा चुनाव से कहीं ज्यादा सीटें इस चुनाव में मिलती नजर आ रही है. एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने के बाद राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. पीएम से सीएम और नेता से प्रवक्ता सभी अपने पक्ष सामने रख रहे हैं. कोई जीत को लेकर दावा कर रहा तो कोई एक दूसरे पर प्रहार कर रहा है. इस बीच भाकियु प्रवक्ता राकेश टिकौत ने बयान दिया है. 


भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एग्जिट पोल के रूझानों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उत्तर प्रदेश के बागपत जिले पहुंचे राकेश टिकैत ने कहा कि जिस देश का राजा ज्योतिष और तानाशाह होगा, वहां एग्जिट पोल ही क्या करेगा. एग्जिट पोल तो राजा की ही जुबान बोलेगा., ये लोग 400 पार बोल रहे है, मतलब पूरी प्लानिग तैयार है.


ईवीएम पर उठाया सवाल 


राकेश टिकैत ने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि पहले सब व्यवस्था बना ली जाती है. ईवीएम में बैटरी या सेल डालकर कर्मकांड होता है. जनता बीजेपी को वोट नहीं दे रही, फिर भी ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि पीएम मोदी ही जीत रहे हैं. ये हुनर और गणित कौन सा है?उन्होंने कहा कि मैनें विधानसभा चुनाव में देखा कि कैसे जीते हुए उम्मीदवारों को हराने का काम किया गया था. विधानसभा चुनाव में बीजेपी 80 से 90 सीटें जीती थी, लेकिन 255 विधायकों को जीत का सर्टिफिकेट दिया गया.


यूपी एग्जिट पोल के नतीजे 


बता दें कि एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में एनडीए को 62-66 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही है. वहीं इंडिया गठबंधन को 15-17 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. बसपा को शून्य सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही है. बीजेपी और उसके सहयोगी 2019 की तुलना में तीन सीटें अधिक जीतते हुए नजर आ रहे हैं. अगर देश की बात करें तो एनडीए को 365 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, इंडिया गठबंधन को सिर्फ 146 सीटें मिलती दिखाई दे रही है. अन्‍य को 32 सीटें मिलने का अनुमान है.


ये भी पढ़ें: यूपी के इस विश्वविद्यालय में स्टूडेंट्स के लिए खास ऐप हुआ तैयार, अब और आसान हो जाएगी पढ़ाई