One Nation One Election News: वन नेशन, वन इलेक्शन की कमेटी को लेकर केंद्र सरकार ने द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया. यह विपक्षी दलों सहित किसान नेताओं में भी चर्चा का विषय बना हुआ है और इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की प्रतिक्रिया सामने आई है. बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि जिसको इलेक्शन लड़ना है यह उनका चुनाव है, सरकार अगर कुछ ठीक करेगी तो जनता उनके साथ चली जाएगी अगर यह कुछ ठीक नहीं करेंगे तो जनता दूसरी तरफ चली जाएगी. वहीं वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि वह राष्ट्रपति को ज्यादा पावर देंगे और जहां विपक्ष की सरकार होगी उसकी सरकार गिराएंगे. विपक्ष की 1 साल में सरकार गिरा कर 4 साल राष्ट्रपति शासन लगाकर उस पर राज करेंगे.
इसके साथ ही राकेश टिकैत ने G20 को लेकर कहा यह एक इंटरनेशनल प्रोग्राम है जो कभी किसी देश में होता है तो कभी किसी देश में. इस बार होस्ट भारत देश है जो जिसका दुनिया में बड़ा मैसेज जाता है इसको लेकर हमारा कोई विरोध नहीं है. इसके अलावा विपक्षी गठबंधन इंडिया को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि गठबंधन को एक होकर लड़ना पड़ेगा, आंसू गैस का एक गोल चला नहीं अभी मुद्दे बहुत हैं, मुद्दे केवल किसान संगठनों के ही नहीं और भी बहुत कुछ हैं. विपक्ष को सड़क में आने की जरूरत है, घर में सोने से कम नहीं चलेगा और संघर्ष शुरू करना पड़ेगा.
राकेश टिकैत ने कहा विपक्ष को मजबूत होना चाहिए अगर विपक्ष कमजोर होगा तो तानाशाहों का जन्म होगा. सबसे ज्यादा कब्जाधारी बीजेपी और संघ के लोग हैं इसे अपनी जमीनी बचाओ. विपक्ष को लेकर राकेश टिकैत ने कहा इनको आंदोलन का रास्ता तैयार करना चाहिए, केंद्र सरकार की कमी हो तो उसको खड़े होकर प्रदर्शन करना चाहिए. जब तक एक बार लाठियां नहीं चलेगी, आंसू गैस के गले नहीं चलेंगे देखो ट्रैक्टर तो हमारा है हमने तो उसे पर काबू पा लिया है.
वहीं चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को लेकर राकेश टिकैत ने कहा भारत सरकार हर संस्थानों पर अपना अधिकार करना चाहती है. राकेश टिकैत ने कहा हम पॉलिटिक्स से दूर हैं, इन्हें जरूर बताते रहेंगे इकट्ठा होकर संघर्ष करो सत्ता पाने के लिए. इसके साथ ही राकेश टिकत ने एमएसपी को लेकर कहा कि एक बार फिर बड़ा आंदोलन होगा.