'देश बिकेगा पूरा...', हरियाणा में BJP की बढ़त पर राकेश टिकैत का विवादित बयान
Rakesh Tikait on Haryana Election Results 2024: किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि रुझानों में BJP की सीटे आगे चल रही हैं और माहौल भी उन्हीं के खिलाफ हैं, कैसे लोगों को तोड़ते हैं उनके पास बड़ा गणित है.
!['देश बिकेगा पूरा...', हरियाणा में BJP की बढ़त पर राकेश टिकैत का विवादित बयान BKU Leader Rakesh Tikait Rection on BJP Lead on Haryana Election Results 2024 'देश बिकेगा पूरा...', हरियाणा में BJP की बढ़त पर राकेश टिकैत का विवादित बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/08/19390080c746ac5d0db8c787b73da5061728380788780487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Vidhan Sabha Chunav Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है और रुझानों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं बीजेपी के बढ़ते रुझानों पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत का विवादित बयान सामने आया है. मुजफ्फरनगर पहुंचे बीकेयू नेता राकेश टिकेत ने कहा कि इतनी नाराजगी के बाद भी यदि BJP की सरकार बनती है तो देश गड्ढे में जायेगा और देश पूरा का पूरा बिकेगा.
वहीं बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हरियाणा में इस सरकार से जानता तो नाराज थी लेकिन पता नहीं ये कैसा मकड़ जाल जनता नाराज और सरकार उन्हीं की बनती है ये हमारी समझ में तो नहीं आ रहा है. राकेश टिकैत ने कहा कि हमें तो नहीं लगता की हरियाणा में जनता ने मौका दे दिया हो कुछ ना कुछ घालमेल जरूर होगा. राकेश टिकैत ने कहा कि रुझानों में BJP की सीटे आगे चल रही हैं और माहौल भी उन्हीं के खिलाफ हैं, कैसे लोगों को तोड़ते हैं उनके पास बड़ा गणित है. राकेश टिकैत ने कहा कि चुनाव जीतने के हर संभव स्थिति में कौन से कौन से तरीके होते हैं इस सरकार को सबसे ज्यादा पता है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझानों में भले ही बीजेपी ने बहुमत का आकंड़ा पार कर लिया हो लेकिन कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा अभी भी पार्टी की हार नहीं मान रहे हैं. उन्होंने कहा है कि मेरे पास जो इनपुट है, उसके अनुसार हम बहुमत के करीब पहुंच रहे हैं. कांग्रेस को बहुमत मिल रहा है और हमने कई सीटें जीती हैं. उन्होंने कहा कि कई विधानसभा क्षेत्रों में हम जीत रहे हैं उसे अपडेट नहीं किया जा रहा है. तुम लोग डटे रहो बहुमत आ रही है, बॉल उनके पास है लेकिन गोल हम मारेंगे.
'कांग्रेस का सत्यानाश हो गया...', विनेश फोगाट की जीत पर बृजभूषण सिंह की पहली प्रतिक्रिया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)