UP Politics: सीएम योगी और पीएम मोदी में कौन है बेहतर? किसान नेता राकेश टिकैत दिया जवाब
सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) में कौन बेहतर है? इस सवाल पर किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने जवाब दिया है.
![UP Politics: सीएम योगी और पीएम मोदी में कौन है बेहतर? किसान नेता राकेश टिकैत दिया जवाब BKU Leader Rakesh Tikait reply on who is better in CM Yogi Adityanath and PM Narendra Modi UP Politics: सीएम योगी और पीएम मोदी में कौन है बेहतर? किसान नेता राकेश टिकैत दिया जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/18/22ee06aa8d0dc2b9e2f743470e3bc4971668753472306369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) लगातार अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, राकेश टिकैत एक मीडिया चैनल से बात कर रहे थे. तब उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) में से किसी एक को चुना हो तो किसे चुनेंगे?
इस प्रशन के जवाब में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, "चुनना क्या है. इन दोनों में तो योगी ठीक ही हैं बहुत." जब उनसे पूछा गया कि क्या टिकैत सरकार के विरोधी हैं या उनकी योजनाओं के? तब किसान नेता ने कहा, "ज्यादातर तो सरकार की योजनाएं ही होती हैं. ये सरकार अगर हमारे खिलाफ योजना बनाएगी तो हम इसके खिलाफ ही रहेंगे. पार्टियां कोई खराब नहीं होती है. हम पार्टियों के खिलाफ कुछ नहीं कहते हैं."
कोई पार्टियां खराब नहीं
किसान नेता ने आगे कहा, "इन्होंने भूमि अधिग्रहण में जो बना था उसमें सभी लोग शामिल थे. सुमित्रा महाजन उसमें स्टैंडिंग कमेटी की चेयरमैन थीं. सब लोगों ने बनवाया था. लेकिन जैसे ही इनकी सरकार बनी, इन्होंने कहा कि ये खराब है. तो पार्टियां कोई खराब नहीं होती. सरकार और पार्टियां अलग-अलग होती हैं."
जब उनसे पूछा गया कि योगी आदित्यनाथ को आप 10 में से कितना नंबर देते हैं तो उन्होंने कहा, "मैं क्यों किसी को नंबर दूं." बता दें कि किसान नेता राकेश टिकैत बीते लंबे वक्त से बीजेपी सरकार का जमकर विरोध कर रहे हैं. किसान यूनियन ने उपचुनाव में भी समर्थकों से बीजेपी को वोट नहीं देने की अपील की है.
इससे पहले राकेश टिकैत ने कहा था, "उत्तर प्रदेश के बहुत से जिलों में खाद ना मिलने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. खाद उपलब्ध न होने के कारण इसका सीधा असर रबी की फसलों की बुवाई पर होगा. हमने ज्ञापन और पत्र के माध्यम से सरकार को पहले ही अवगत कराया था."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)