राकेश टिकैत ने सलमान खान को दी सलाह- 'बिश्नोई समाज का मामला है, मंदिर जाकर...'
UP News: सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई विवाद पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि, सलमान खान को बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांग लेनी चाहिये. राकेश टिकैत ने बागपत में ये बातें कही.
Baghpat News: मुंबई में हुई पूर्व मंत्री और एनसीपी (अजित गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का आरोप लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर लग रहा है. वहीं अब बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई विवाद पर किसान नेता राकेश टिकैत की एंट्री हो गई है. राकेश टिकैत ने कहा कि समाज से जुड़ा हुआ मामला है. सलमान खान को मंदिर जाकर माफी मांग लेनी चाहिए, नहीं तो जेल में बंद आदमी पता नहीं कब टपकवा दे.
किसान नेता राकेश टिकैत ने आगे कहा कि मंदिर में जाकर कहे भूल चूक हुई तो समाज का सम्मान भी रह जाएगा, जो जेल में बंद उसके खिलाफ क्या कार्रवाई होगी. सलमान खान बिश्नोई समाज के मंदिर जाकर माफी मांगें. बिश्नोई समाज पूरा उनके साथ खड़ा है, किसान नेता राकेश टिकैत ने यह बयान बागपत के बड़ौत में दिया.
साल 1998 में एक काले हिरण के शिकार मामले में सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई के बीच विवाद गहराता जा रहा है. इस मामले में हर रोज कुछ न कुछ अपडेट आती रहती हैं. इस मामले को लेकर लॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई ने एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि जब काला हिरण मामले ने तूल पकड़ तो तब बिश्नोई समाज के लोगों ने सलमान की निंदा की थी, तो एक्टर ने उन्हें मुआवजे के तौर पर पैसे देने की पेशकश की थी. लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने कहा कि बिश्नोई समाज ने इस मामले में सलमान खान से माफी मांगने को कहा है.
गुजरात जेल में बंद है लॉरेंस बिश्नोई
आपको बता दें कि, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई अभी गुजरात की साबरमती जेल में बंद है. कथित तौर पर काले हिरण शिकार मामले के बाद सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई और उनके गिरोह से कई बार जान से मारने की धमकियां मिलीं हैं.
ये भी पढे़ं: करहल में फूफा-भतीजा की जंग में कौन मारेगा बाजी? वोटिंग से पहले अखिलेश यादव ने बता दिया रिजल्ट