गाजियाबाद. पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव पर अब किसानों की भी नजर है. भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत बंगाल चुनाव को लेकर रणनीति बना रहे हैं. टिकैत ने इसको लेकर पदाधिकारियों की मीटिंग भी बुलाई है. गाजीपुर बॉर्डर से वो सीधे बंगाल चुनाव पर नजर रख रहे हैं.


एबीपी के साथ बातचीत में राकेश टिकैत ने कहा, "किसान ट्रैक्टर से बंगाल भी जाएंगे और पंचायत करेंगे. किसान बंगाल में भी परेशान हैं. चाहे बात मछली किसानों की हो या धान के किसानों की. सभी तरह के किसान परेशान हैं."


असम जाने का भी प्लान
राकेश टिकैत ने कहा कि बंगाल के बाद असम भी जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम जन संवाद करने सब जगह जाएंगे जहां सरकार के साथ हमारे साथ कोई बातचीत नहीं हुई है. उन्होंने साफ कहा कि कृषि कानूनों में उनका संशोधन का कोई विचार नहीं है. साथ ही उन्होंने किसानों से आंदोलन को जारी रखने की अपील भी की. टिकैत ने कहा कि अगर एक फसल का नुकसान हो तो कोई बात नहीं. आंदोलन जारी रहना चाहिए.


बता दें कि दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के आंदोलन का आज 86 वां दिन है. किसान कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं.


ये भी पढ़ें:



किसान नेता ने कहा- हिंसा की जांच के लिए पुलिस आए तो घेर कर गांव में ही बिठा लो