नरेश टिकैत ने की राजनाथ सिंह की तारीफ, बोले- वे बहुत अच्छे आदमी हैं लेकिन BJP में मोदी-शाह की चलती है
भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तारीफ की है. टिकैत ने कहा कि राजनाथ सिंह बहुत अच्छे इंसान हैं, लेकिन बीजेपी में पीएम मोदी और अमित शाह की चलती है.
![नरेश टिकैत ने की राजनाथ सिंह की तारीफ, बोले- वे बहुत अच्छे आदमी हैं लेकिन BJP में मोदी-शाह की चलती है BKU President Naresh Tikait praises Rajnath Singh said he is a good man नरेश टिकैत ने की राजनाथ सिंह की तारीफ, बोले- वे बहुत अच्छे आदमी हैं लेकिन BJP में मोदी-शाह की चलती है](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/19214503/nareshtikaitmuzaffarnagar19.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मथुरा. भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तारीफ की है. नरेश टिकैत ने राजनाथ सिंह की तारीफ करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर तंज भी कसा. नरेश टिकैत ने कहा, "राजनाथ सिंह बहुत अच्छे इंसान हैं, लेकिन बीजेपी में पीएम मोदी और अमित शाह की चलती है."
बता दें कि नरेश टिकैत दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर से लखनऊ जाते वक्त यमुना एक्सप्रेस वे के बाजना कट के पास गढसौली पहुंचे थे. यहां पहुंचने पर किसानों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कृषि कानूनों को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा. नरेश टिकैत ने कहा कि यह सरकार जिद्दी है, सरकार को किसानों की बात सुननी चाहिए और अपना रवैया बदलना चाहिए.
"भुखमरी की कगार पर किसान" उन्होंने आगे कहा कि किसान भुखमरी की कगार पर पहुंच चुका है. किसान पूरी तरह बर्बाद हो चुका है, उसे अपनी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है. बिजली की कीमतें बढ़ रही हैं, हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम भी बढ़ रहे हैं. सरकार को अपना रवैया बदलना चाहिए, अगर थोड़े बहुत दिन और अगर यह सरकार रहेगी तो किसानों को अपनी खेती से हाथ धोना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें:
पश्चिमी यूपी के बाद अब अवध-पूर्वांचल पर बीकेयू की नजर, आज बाराबंकी में होगी किसान पंचायत
राहुल गांधी पर जमकर बरसे योगी आदित्यनाथ, बोले- विभाजनकारी राजनीति आपका राजनीतिक संस्कार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)