Kisan Mahapanchayat in Muzaffarnagar: भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत (Naresh Tikait) ने एबीपी गंगा से खास बातचीत के दौरान कहा कि, अब बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और इस महापंचायत (Mahapanchayat) में कुछ ऐसे निर्णय लिए जाएंगे जो 2022 के चुनाव को लेकर काफी हम होंगे. संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत में शामिल होने के लिए पहुंचे नरेश टिकैत (Naresh Tikait) ने एबीपी गंगा से खास बातचीत के दौरान कहा कि, आज देश के कोने-कोने से किसान इस महापंचायत में शामिल होने के लिए पहुंचा है, अगर इस जन समूह की भी सरकार नहीं सुनती है तो आखिरकार सरकार खुद ही बताएं कि वो फिर किसकी सुनेगी.
बीजेपी के खिलाफ चलाया जाएगा अभियान
नरेश टिकैत ने कहा कि, 2022 में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में चुनाव है, उसको लेकर इस महापंचायत में रणनीति तय होगी ताकि बीजेपी के खिलाफ अभियान चलाया जाए. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि, 9 महीने 10 दिन बाद राकेश मुजफ्फरनगर की धरती पर कदम रखेगा काफी ज्यादा खुशी है, उसके आने का और इंतजार भी है कि वह कितनी जल्दी यहां पर पहुंचेगा.
राकेश टिकैत की आने की खुशी
नरेश टिकैत ने कहा कि, राकेश टिकैत के साथ जो काफिला आ रहा है। उसमे वो लोग शामिल हैं, जो पिछले 9 महीने से राकेश के साथ गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे हुए हैं. अब सरकार खुद ही बताए कि 9 महीने से ज्यादा का वक्त हो गया, किसानों को धरना देते हुए आखिरकार किसानों की गलती क्या है, जो सरकार उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है.
वहीं, राकेश टिकैत ने ऐलान किया कि, वह इस बार बीजेपी को वोट नहीं देंगे और इसके लिए वे गांव गांव, जन-जन तक जाकर प्रचार भी करेंगे यानी कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि इस महापंचायत के जरिए जिन राज्यों में चुनाव है वहां पर बीजेपी के खिलाफ मुहिम चलाकर उसका विरोध करने का ऐलान हो सकता है.
ये भी पढ़ें.