बागपत. कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन का आज 47वां दिन है. किसान अब 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर बड़े ट्रैक्टर मार्च की तैयारी में है. किसानों ने मांगें ना मानने पर गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने की चेतावनी दी है. भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत बागपत में दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर किसानों के धरने में शामिल हुए. उन्होंने किसानों से दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने की अपील की. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि परेड के दौरान राइट साइट में टैंक चलेगा, तो लेफ्ट में ट्रैक्टर. उन्होंने कहा कि हाथों में तिरंगा लेकर भी चलेंगे... देखेंगे कि राष्ट्रगान गाते हुए तिरंगे वालों पर इस देश में गोली कौन चलाएगा.
उन्होंने आगे कहा, "दिल्ली में चमचमाती सड़कों पर हमारा ट्रैक्टर भी चलेगा, जो उबड़ खाबड़ खेतों में ही चलता रहा है. किसानों के ट्रैक्टर दिल्ली की सड़कों पर तिरंगों के साथ चलेंगे."
टिकैत ने कहा कि किसानों के झंडा साथ लेकर चलने के दौरान कोई फायरिंग नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि कोई पानी की बौछार भी नहीं करेगा. वो अगर लाठीचार्ज करेंगे तो हम राष्ट्रगान गाएंगे. उन्होंने कहा कि ये सरकार अंग्रेजो से भी खतरनाक है. अंग्रेजों को तो पहचान भी लेते थे, लेकिन इन्हें पहचान भी नहीं पा रहे हैं.
"किसान जीता तो बचेंगी जमीन"
टिकैत ने ये भी कहा कि अगर आंदोलन में किसान हारा तो देश हार जाएगा. किसान अगर जीता तो ही हमारी जमीन बच पाएगी. अब मुद्दा नही रहा कि धंधा क्या है, आदमी कौन है, बैनर किसका है. इसीलिए अब उठो ओर जागो, एक साल अगर फसल कम हो जाएगी तो कम से कम अपनी जमीने तो बचा लेंगे.
ये भी पढ़ें: