भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर आंदोलन की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि किसानों और सरकार के बीच हुई समझौते में फसलों के न्यूनमत समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर एक कमेटी के गठन की बात थी. लेकिन सरकार ने अब तक इस कमेटी का गठन नहीं किया है. इसके विरोध में किसान 31 जनवरी को धरना देंगे.


कहां धरना देंगे किसान संगठन


राकेश टिकैट ने बताया कि 31 जनवरी को पूरे देश में डीएम और एसडीएम के दफ्तर पर धरना दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह धरना सरकार की ओर से एमएसपी पर अबतक कमेटी न बनाने के विरोध में दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह धरना पूरे देश में होगा. 


UP Election 2022: आजम खान के बेटे और पत्नी ने एक ही सीट से दाखिल किया अपना नामांकन, जानें वजह


उन्होंने कहा कि किसानों से समझौते के समय भारत सरकार ने एमएसपी पर कमेटी बनाने की बात कही थी, एमएसपी पर बनने वाली कमेटी को लेकर अभी तक कुछ नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि इस समझौते में किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की भी बात थी. लेकिन ये मुकदमे अभी तक वापस नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा कि हम सब सरकार को उसकी ओर से किए गए ये वादे याद दिलाना चाहते हैं. 


UP Election: Congress का BJP पर तंज, कहा- सम्पति 550 फीसदी और बढ़ी, यही है New India का मोदी मॉडल


उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से जाटों को रिझाने की कोशिश के सवाल पर राकेश टिकैत ने पूछा कि क्या पूरे देश केवल एक ही बिरादरी चुनाव लड़ रही है.