UP News: संगम नगरी प्रयागराज के भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अपनी तमाम मांगों को लेकर सोमवार 24 जून से जल सत्याग्रह किए जाने का ऐलान किया है. भारतीय किसान यूनियन का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार उपेक्षा किए जाने से वह आहत है, इसलिए कंजासा गांव के पास यमुना नदी के पानी में खड़े होकर अनिश्चितकालीन कालीन जल सत्याग्रह करेंगे. किसान यूनियन का यह अनूठा जल सत्याग्रह 26 सूत्रीय मांगों को लेकर होगा. दावा किया गया है कि इस जल सत्याग्रह में पांच हजार से ज्यादा किसान शामिल होंगे.


भारतीय किसान यूनियन की यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह के मुताबिक पिछले कई महीनों से किसानों की विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को समय-समय पर ज्ञापन दिए गए, लेकिन इसके बावजूद अधिकारियों के स्तर पर किसानों की किसी भी मांग का समुचित निस्तारण नहीं किया गया. जिससे आहत होकर भारतीय किसान यूनियन ने जल सत्याग्रह का फैसला लिया है.


अनुज सिंह के मुताबिक किसानों की 26 सूत्रीय मांगों में प्रमुख रूप से राजस्व विभाग, बिजली विभाग, पुलिस विभाग और प्रयागराज विकास प्राधिकरण से जुड़ी समस्याएं हैं. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में यमुनापार इलाके में बारा पावर प्लांट से प्रभावित किसानों की भी समस्याएं हैं. जिनको लेकर किसान लंबे समय से परेशान हैं और प्रशासनिक अधिकारियों से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. 


अनुज सिंह का कहना है कि जल सत्याग्रह के जरिए किसानों की आवाज को वह प्रदेश की योगी सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं. ताकि उनकी जायज मांगों पर सरकार विचार कार्रवाई करे. उन्होंने कहा है कि इस जल सत्याग्रह को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा किसानों को बुलाया गया है.


अमेठी पुलिस ने चोरी किए लाखों रुपये के 108 मोबाइल फोन किए बरामद, खिल उठे लोगों के चेहरे