लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन बीएल संतोष के आज लखनऊ दौरे का दूसरा दिन है. वे पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्षों के साथ साथ पार्टी के पदाधिकारियों के साथ लखनऊ मुख्यालय पर बैठक कर रहे हैं. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद हैं. इसके अलावा महामंत्री संगठन सुनील बंसल और यूपी के प्रभारी राधा मोहन सिंह इस बैठक में मौजूद हैं. बैठक में साल 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय की जा रही है. पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बैठक में तय की जा रही है. कल भी दिनभर बैठकों का सिलसिला चलता रहा.


पहले दिन इन मुद्दों पर हुई चर्चा


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने दौरे के पहले दिन ही भाजपा के प्रदेश नेतृत्व और सरकार के कामों की समीक्षा की. संगठन के नेताओं से पूछा कि, भाजपा के संकल्प पत्र की घोषणाओं का क्या हुआ? कितनी घोषणाओं पर अमल हुआ. संघ पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान  सरकार और पार्टी के बारे में फीडबैक लेते हुए भावी रणनीति की रूपरेखा खींची. प्रारंभिक बैठक में चारों नेताओं ने भाजपा के संकल्प पत्र में की घोषणाओं के बारे में चर्चा की. राष्ट्रीय महामंत्री ने पूछा कि संकल्प पत्र की घोषणाओं पर कितना अमल हुआ और कौन-कौन से कार्य हुए हैं?  इस पर प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री सुनील बंसल ने उन्हें जानकारी दी.


संघ का निर्देश


सूत्रों के अनुसार, संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने संगठन के कुछ निर्णयों पर आपत्ति भी दर्ज कराई है. साथ ही उन्होंने विधानसभा-2022 के लिए कार्ययोजना पर मंथन किया और इसे पूरी गंभीरता से लागू करने पर सहमति बनी है. संघ ने साफ संदेश दिया कि विधानसभा चुनाव-2022 में जीत हर हाल में सुनिश्चित होनी चाहिए. इसके लिए क्या करना है, उसकी रणनीति समय रहते बना ली जाए. साथ ही संघ सामाजिक मुद्दों पर सक्रियता बढ़ाते हुए ज्यादा से ज्यादा सेवा कार्य में जुटेगा. सहयोगी दलों को सीटें देने के साथ ही विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों को तय किया गया है. कोरोना प्रबंधन से उपजी नाराज़गी को दूर करने पर भी विचार-विमर्श हुआ है.


ये भी पढ़ें.


फिरोजाबाद के गांव में दो गुटों में खूनी झड़प, पथराव और फायरिंग में सात घायल