लखनऊ. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में बीजेपी जोर-शोर से जुटी हुई है. बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने इसी सिलसिले में पार्टी मुख्यालय में बैठक की. वैसे तो दिन भर बैठकों का दौर जारी रहा, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बैठक शाम 5 बजे शुरू हुई. इस बैठक में सीएम योगी और सभी कैबिनेट मंत्रियों के साथ पूर्व पदाधिकारियों समेत कुछ खास लोगों को भी बुलाया गया था. सभी मंत्रियों साथ करीब 4 घंटे तक मैराथन बैठक चली. रात करीब 9 बजे मंत्री और बाकी लोग बैठक से निकल गए. इसके बाद कोर कमेटी की बैठक रात 10.30 तक चली.


विधानसभा चुनाव पर हुआ मंथन
बीजेपी मुख्यालय में 4 घंटे से लंबी चली इस बैठक में 2022 के लिए रणनीति पर गहन मंथन हुआ. फीडबैक लेने के साथ ही सभी मंत्रियों को लक्ष्य 2022 हासिल करने के लिए खास निर्देश दिए गए. बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि 2022 के लिए रणनीति पर बात हुई है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी फिर बहुमत से आएगी. उनके अलावा किसी भी मंत्री ने मीडिया से बात नहीं की. 


मंत्रियों के साथ रात 9 बजे बैठक खत्म होने के बाद कोर टीम की बैठक हुई. इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ, बीएल संतोष, राधा मोहन सिंह, दोनों डिप्टी सीएम मौजूद रहे. ये बैठक रात 10.30 बजे तक चली. बैठक के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2022 में 2017 की तरह ही बहुमत से आएंगे. उन्होंने ये भी कहा कि पंचायत चुनाव में भी सबसे बेहतर प्रदर्शन करेंगे जैसा आज तक ना देखा गया हो.


इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा
इसके अलावा सूत्रों के मुताबिक, कुछ और अहम मुद्दों पर भी बातचीत हुई. जैसे- बैठक में सरकार की उन उपलब्धियों पर चर्चा जिनको लेकर जनता के बीच जाएंगे, किसानों के लिए कितना काम किया. रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा समेत अन्य विकास कार्य पर चर्चा, कोरोना काल मे सरकार ने क्या काम किया उन उपलब्धियों पर भी बात हुई. विपक्ष किन मुद्दों को उठा रहा है और किन पर घेर सकता है. इसके अलावा विपक्ष जिन मुद्दों पर घेरेगा उन पर पार्टी किस तरह पलटवार करेगी.


ये भी पढ़ें:


BJP vs SP: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का दावा- यूपी चुनाव हार जाएगी बीजेपी, बदलाव चाहते हैं लोग


UP CM-Deputy CM Meet: अब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बताया- आखिर आवास पर क्यों पहुंचे थे सीएम योगी आदित्यनाथ