Uttarakhand: ब्लैक फंगस के बढ़ते मामले बढ़ा रहे हैं चिंता, देहरादून में सबसे ज्यादा 181 केस
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले घट रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ ब्लैक फंगस राज्य में धीरे धीरे अपने पैर पसार रहा है. हालांकि, सरकार दावा कर रही है कि, बीमारी से निपटने के लिये सभी इंतजाम किये गये हैं.
![Uttarakhand: ब्लैक फंगस के बढ़ते मामले बढ़ा रहे हैं चिंता, देहरादून में सबसे ज्यादा 181 केस Black Fungus cases increases in Uttarakhand, Most cases in Dehradun ann Uttarakhand: ब्लैक फंगस के बढ़ते मामले बढ़ा रहे हैं चिंता, देहरादून में सबसे ज्यादा 181 केस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/28/8cdde6cc3794c0bf77e06118be59ac6b_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देहरादून: कोविड महामारी के बीच उत्तराखंड में बढ़ते ब्लैक फंगस के मामलों ने चिंताएं और बढ़ा दी हैं. अभी तक प्रदेश में ब्लैक फंगस के 198 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, 15 ब्लैक फंगस के मरीजों की मौत भी हो चुकी है. राहत की बात ये भी है कि, ब्लैक फंगस के 13 मरीज अस्पताल से ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं.
देहरादून में 181 ब्लैक फंगस के मामले
राजधानी देहरादून जिले में सबसे अधिक 181 ब्लैक फंगस के मामले सामने आए हैं. वहीं, नैनीताल जिले में ब्लैक फंगस के 16 और उधमसिंह नगर में एक मामला सामने आया है. उधमसिंह नगर जिले में ब्लैक फंगस का 1 मामला
उत्तराखंड में बढ़ते ब्लैक फंगस के मामले पर डीजी हेल्थ तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि, मामले तेजी के साथ बढ़े हैं, लेकिन जिस तरह से कोविड के मामलों में कमी आ रही है, उससे ये कहा जा सकता है कि ब्लैक फंगस के मामलों में भी आने वाले दिनों में कमी आयेगी.
किये गये विशेष इंतजाम
ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज के लिये सरकारी अस्पताल दून मेडिकल कॉलेज में विशेष रूप से तैयारी की गई हैं. यहां पर संबंधित मरीज के लिये डेडीकेटेड ऑपरेशन थियेटर बनाया गया है. विशेषज्ञ ईएनटी सर्जन तैनात किये गये हैं.
ये भी पढ़ें.
केशव प्रसाद मौर्य का दावा- यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी बीजेपी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)