शामली, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस को लेकर जहां चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है और लोग सहमे हुए हैं तो वहीं शामली के बाजारों में लॉकडाउन के पहले दिन ही बाजारों में कालाबाजारी शुरू हो गयी है। शामली में बाजारों खाने पीने की चीजें पहले दिन ही आसमान छू रही हैं।
बता दे कि मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबंधित करते हुए कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की थी जिसके बाद रात 12 बजे ही पूरे देश मे लॉकडाउन लागू कर दिया गया।
शामली जिला प्रशासन ने घर का जरूरी सामान लेने के लिए बुधवार सुबह 6:30 बजे से 9:30 बजे तक राहत दी थी और कहा था कि लोग इस समय के अंदर अपने घर के लिए खाने पीने का सामान ले सकते हैं और जैसे ही सुबह साढ़े छह बजे तो लोगों की भीड़ दुकानों पर टूट पड़ी।
किराने की दुकान हो या फिर सब्जी की दुकान हर ओर सामान लेने के लिए लूट सी मच गई और हर सामान के रेट दोगुना हो गए जो आलू कल तक 15 से 20 रुपए किलो मिल रहा था वह आज 20 से 30 रुपए किलो हो गया और जो आटे का 10 किलो का पैकेट 250 रूपए में बेचा रहा था वह आज 350 रुपए का मिल रहा है। कालाबाजारी की वजह से कीमतों में वृद्धि होती जा रही है और आम लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
लॉकडाउन के दौरान पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि यहां वहां भीड़ ना लगाएं। लोग घरों में रहें। लेकिन लोग पुलिस की भी बात नहीं मान रहे हैं और सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ लगी है। सब्जी व अन्य जरूरी चीजों को लेने के लिए मारामारी मची हुई है तो वही दुकानदार भी इस मारामारी का फायदा उठा रहे हैं, और ₹50 की चीज को ₹100 में बेच रहे हैं।