Lockdown आगरा में सैनिटाइजर की कालाबाजारी, पुलिस की छापेमारी में 1800 लीटर से ज्यादा माल बरामद
कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे से निपटने के लिये सैनिटाइजर की मांग बढ़ गयी है। इसे देखते हुये कई ऐसे भी है जो इसकी कालाबाजारी में लगे हैं। आगरा में एक ऐसे ही मामले का भंडाफोड़ हुआ है
![Lockdown आगरा में सैनिटाइजर की कालाबाजारी, पुलिस की छापेमारी में 1800 लीटर से ज्यादा माल बरामद Black marketing of sanitizers in Agra Lockdown आगरा में सैनिटाइजर की कालाबाजारी, पुलिस की छापेमारी में 1800 लीटर से ज्यादा माल बरामद](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/04/03090723/agrasanitizers-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आगरा, एबीपी गंगा। आगरा में ड्रग विभाग की टीम ने एक ऐसे मामले का भंडाफोड़ किया है, जहां पर भारी मात्रा में सैनेटाइजर की स्टॉकिंग कर कालाबाजारी की जा रही थी। गुप्त सूचना पर आगरा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने ड्रग विभाग की टीम के साथ छापामार कार्रवाई में लाखों रुपये की कीमत के सैनिटाइजर को पकड़ा है।
दरअसल न्यू आगरा थाना क्षेत्र में सुगंधी ग्रुप के मालिक नन्द किशोर गुप्ता के यहां पर गुप्त सूचना पर ड्रग विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस के साथ छापामार कार्रवाई की। यहां पर भारी मात्रा में सैनिटाइजर बरामद किया है। एएसपी सौरभ दीक्षित के मुताबिक 1800 लीटर से ज्यादा सैनिटाइजर अपने घर में स्टॉक करके रखा है।।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लॉक डाउन के दौरान सैनिटाइजर की स्टॉकिंग और कालाबाजारी बढ़ गई है। जिस पर प्रशासन की नजर है और लगातार कार्रवाई भी की जा रही है। फिलहाल सुगंधी ग्रुप के मालिक अमित गुप्ता और नंदकिशोर गुप्ता से पुलिस पूछताछ कर रही है और पूरे माल को सीज कर दिया है। बरामद माल की कीमत लाखों में बताई जा रही है इन लोगों ने घर को ही गोदाम बना लिया था, जिसके बाद यहां से अलग अलग जगह पर माल डिस्ट्रीब्यूट होता था।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![तहसीन मुनव्वर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3df5f6b9316f4a37494706ae39b559a4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)