Hamirpur News: यूपी के हमीरपुर जिले में काले हिरण बड़ी संख्या में देखने को मिल रहे हैं. सरकार के पशु क्रूरता कानून की सख्ती के चलते जंगली जानवरों का शिकार बन्द हो जाने से ब्लैक बक ( काले हिरण ) की संख्या बढ़ रही है. जगह-जगह काले हिरणों के झुंड के झुंड अठखेलियां करते नजर आ रहे हैं. कुछ किसान इन्हें अपनी फसलों का दुश्मन भी मान रहे हैं.


हमीरपुर जिले के मौदहा तहसील के गांवों मे मुख्य सड़क के किनारे सैकड़ों काले हिरण बेखौफ घूमते दिखाई दे रहे हैं. कभी कभार हिरण अपने झुंड से अलग होकर बस्तियों में भी पहुच जाते हैं. लोग इन्हें पकड़कर वन विभाग के हवाले कर देते हैं. जानकारों का कहना है कि योगी सरकार द्वारा पशु क्रूरता कानून के तहत कठोर कार्रवाई के चलते बन्द हो गये शिकार की वजह से ही इतनी बड़ी तादाद में काले हिरण दिखाई पड़ने शुरू हो गये हैं. स्थानीय किसान इस हिरणों के खेतों में घूमने से अपनी फसलों को लेकर परेशान हैं.


एक दो नहीं सैकड़ो की संख्या में जमा ये हिरन वन विभाग के लिए भी पहेली बन गये हैं. पिछले दो सालों में ब्लैक बक हिरणो की तादाद अचानक से बहुत बढ़ गयी है.  इसकी वजह से इस इलाके के गांव गांव में काले हिरणों के झुंड के झुंड बेखौफ सड़को के किनारे दिखाई देने लगे हैं. वन विभाग का दावा है कि उनकी मुहिम रंग लाई है. विभाग ने अभियान चला कर ग्रामीणों को जागरूक करने का फैसला कर लिया है. कारण चाहे सरकार के पशु क्रूरता कानून की सख्ती या वन विभाग के जागरुकता अभियान हो पर बेहद खूबसूरत जंगली जानवर ब्लैक बक की हमीरपुर में बढ़ती आबादी सुखद लग रही है.


ये भी पढ़ें: 


UP Election 2022: 'आकांक्षा पेटी' के जरिए जनता का मूड पता करने की तैयारी, ये है BJP का नया प्लान


Delhi NCR Air Pollution: दिल्ली एनसीआर की हवा में क्यों नहीं हो रहा सुधार, जानिए कब तक खराब श्रेणी में रहेगा AQI