UP Crime News: प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में यौन शोषण, धमकी और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस को दी गई तहरीर में सरौली गांव निवासी इसरार के बेटे वासिक को आरोपी बनाया गया है. पीड़िता साल 2015 में शहर के डिग्री कॉलेज की छात्रा थी. छात्रा के साथ वासिक भी पढ़ाई करता था. पढ़ाई के दौरान छात्रा को वासिक ने प्रेमजाल में फंसा लिया. नौकरी लगने के बाद पीड़िता दिल्ली चली गई. वासिक की अलग-अलग नंबरों से पीड़िता के साथ दिल्ली में बातचीत जारी रही.


यौन शोषण, धमकी और ब्लैकमेलिंग


कभी-कभी वीडियो कॉल से भी बात होती. बातचीत में आरोपी शादी का दावा करता था. वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट बनाकर ब्लैकमेल करने लगा. समय-समय पर पैसे खाते में भी ट्रांसफर करवाता. पीड़िता के मुताबिक स्क्रीनशॉट वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने अब तक 2 लाख 50 हजार रुपये वसूल लिए. आरोपी ने शादी का दबाव बनाकर पीड़िता को वापस प्रतापगढ़ बुलवा लिया. शादी का झांसा, धमकी और ब्लैकमेलिंग के जरिये शारीरिक संबंध बनाता रहा. आरोपी ने कभी साईं दाता जंगल और कभी आजाद नगर स्थित आवास पर बुलाकर यौन शोषण किया.


AIMIM नेता के बेटे पर लगा आरोप


मई में वासिक ने दूसरी लड़की से शादी कर ली. शादी की जानकारी होने पर युवती परेशान हो उठी. पुष्टि होने के बाद एसपी ऑफिस की जनसुनवाई में पहुंच गई. उसने शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई. पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देश पर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि पीड़िता जनसुनवाई में आई थी. उसकी शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि आरोपी वासिक का पिता इसरार ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के टिकट पर दो बार विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुका है. 


55 की उम्र में BJP नेता का दिल हुआ जवान, अश्लील गानों पर बार बालाओं के साथ लगाए ठुमके