ब्लॉक प्रमुख चुनाव: अलीगढ़ की 12 में से 1 सीट पर हुए चुनाव में एसपी ने मारी बाजी, 11 पर प्रत्याशी निर्विरोध हुए निर्वाचित
अलीगढ़ में कुल 12 ब्लॉक हैं. 12 ब्लॉक में से 11 में निर्विरोध प्रत्याशी चुन लिए गए थे, सिर्फ गंगीरी ब्लॉक में ही वोट डाले गए.
अलीगढ़: अलीगढ़ के गंगीरी ब्लॉक में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी वीरवती देवी ने जीत हासिल कर जिले में समाजवादी पार्टी का खाता खोल दिया. आपको बता दें अलीगढ़ में कुल 12 ब्लॉक हैं. 12 ब्लॉक में से 11 में निर्विरोध प्रत्याशी चुन लिए गए थे, सिर्फ गंगीरी ब्लॉक ही एक ऐसा ब्लॉक था जहां पर बीजेपी के सामने समाजवादी पार्टी और एक अन्य प्रत्याशी ने ताल ठोकी थी.
जिसके बाद शनिवार को यहां पर मतदान हुआ और मतदान के बाद समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी वीरवति देवी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राकेश यादव को 9 मतों से हरा कर जीत हासिल की.
आपको बता दें कि वीरवती देवी को 69 मत (वोट) मिले हैं तो बीजेपी प्रत्याशी राकेश यादव को 60 मत मिले. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी राकेश कुमार को 1 मत मिला और 5 मत अनवैलिड यानी कैन्सिल हो गए. गंगीरी ब्लॉक में 135 बीडीसी सदस्य थे जिन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
आपको बता दें अलीगढ़ में एक सीट पर चुनाव हुए जो गंगीरी ब्लॉक थी और यहां पर सपा प्रत्याशी वीरवती ने जीतीं. सभी ब्लॉकों के नतीजे इस प्रकार हैं:-
- अकराबाद (अनारक्षित) पर बीजेपी के राहुल सिंह निर्विरोध चुने गए.
- अतरौली (अन्य पिछड़ा वर्ग महिला) से बीजेपी की राजेश्वरी देवी निर्विरोध चुनी गईं.
- इगलास (अनुसूचित जाति) से बीजेपी की भगवान देवी निर्विरोध चुनी गईं.
- गोंडा (अनारक्षित) से बीजेपी के नरेंद्र चौधरी चुने गए.
- चंडौस (महिला) पर भाजपा की सीमा सिंह चुनी गई.
- जवां (अनारक्षित) पर बीजेपी से हरेंद्र सिंह चुने गए.
- टप्पल (अनारक्षित) पर भाजपा से निवर्तमान ब्लाक प्रमुख बीना देवी चुनी गईं.
- धनीपुर (अनुसूचित जाति महिला) से बीजेपी की पूजा दिवाकर चुनी गईं.
- बिजौली (अन्य पिछड़ा वर्ग) से बीजेपी के उमेश यादव चुने गए.
- खैर (महिला) पर पूर्व विधायक पुत्रवधु निर्दल सौम्या गौड़ जीतीं.
- लोधा (अनारक्षित) पर भाजपा समर्थित हरेंद्र सिंह-निर्विरोध चुने गए.
- गंगीरी (छर्रा-अन्य पिछड़ा वर्ग) एसपी प्रत्याशी वीरवती देवी मतगणना के बाद विजयी हुईं.
यह भी पढ़ें: