Block Pramukh Nomination in Azamgarh: जिले के 22 विकास खंडों के ब्लाक प्रमुख पद के लिए 10 जुलाई को मतदान व मतगणना होगी. झमाझम बारिश के बीच गुरुवार को सुबह 11 बजे से ब्लाक मुख्यालयों पर नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई. अपराह्न तीन बजे तक नामांकन पत्र दाखिला और उसके बाद नामांकन पत्रों की जांच होगी. उसके बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि किस ब्लाक से कितने प्रत्याशी ब्लाक प्रमुख पद के दावेदार हैं.


भाजपा ने झोंकी ताकत


वैसे अब तक भाजपा व सपा ने ही पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. कांग्रेस व बसपा की तरफ से अभी तक कोई सूची जारी नहीं की गई है. बहरहाल, सपा के गढ़ में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में करारी शिकस्त के बाद सत्तारूढ़ भाजपा ने ब्लाक प्रमुख चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है. जबकि सपा के रणनीतिकार भी अपने गढ़ में भाजपा को ढील देने की मूड में नहीं दिख रहे हैं.


जिला प्रशासन ने ब्लाक प्रमुख चुनाव को पारदर्शी, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जोनल मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. किसी भी प्रत्याशी व उनके समर्थक की तरफ से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


सपा भाजपा के बीच जंग


जिला मुख्यालय से सटे पल्हनी ब्लॉक में ब्लाक प्रमुख नामांकन को लेकर रिमझिम बारिश के बीच भी गहमा गहमी देखी गई. यहां भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजय यादव, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व कैबिनेट मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव के भतीजे प्रमोद यादव और उनकी पत्नी मीरा यादव ने निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया जबकि होटल व्यवसायी संतोष यादव भी निर्दल प्रत्याशी के रूप में इस ब्लॉक से ताल ठोक रहे हैं. नामांकन दाखिल करने के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी प्रमोद यादव की पत्नी मीरा यादव ने प्रमोद यादव पर की गई पुलिसिया कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. कहा कि, पूरे प्रदेश में पुलिसिया तांडव किया जा रहा है. वहीं, निर्दल प्रत्याशी संतोष यादव का कहना है कि, पल्हनी ब्लॉक में विकास की बेहद कमी है और वह क्षेत्र के विकास के मुद्दे पर ही बीडीसी के सहारे मैदान में हैं.


पल्हनी ब्लॉक के सहायक निर्वाचन अधिकारी जेपी सिंह ने बताया कि, ब्लॉक में कुल 5 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है जिसमें संजय यादव, संतोष यादव, मीरा यादव कौशल्या देवी और प्रमोद यादव शामिल हैं.


ये भी पढ़ें.


यूपी के कई जिलों में ब्लॉक प्रमुख पद के नामांकन के दौरान बवाल, सीतापुर में गाड़ियों पर फेंके गए ग्रेनेड