BM Singh on Lakhimpur Incident: किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएम सिंह ने लखीमपुर में हुई घटना को लेकर सरकार को आड़े हाथ लिया है. बीएम सिंह ने लखीमपुर कांड की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में करवाने की मांग की है. अमरोहा के सरकडा कमाल गांव पहुंचे बीएम सिंह ने कहा कि जांच के लिए जिस राज्य में बीजेपी (BJP) की सरकार ना हो वहां से भेजे जाएं. उन्होंने आरोप लगाया कि योगी सरकार दोषियों को बचाने में लगी है.
लखीमपुर की घटना पर दिए गए कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना के बयान को लेकर बीएम सिंह ने विवादित टिप्पणी भी की. उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री की कोई हैसियत नहीं है कि वह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री से इस्तीफा ले. इस्तीफा सीधे-सीधे प्रधानमंत्री ले सकते हैं. जब तक गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा पद पर रहेंगे तब तक इंसाफ नहीं मिल सकता. उन्होंने आगे कहा कि कहीं ना कहीं अधिकारी उनके उनके बेटे का बचाव कर रहे हैं. केंद्र सरकार को तुरंत इस्तीफा ले लेना चाहिए.
बिजनौर से काफिला लेकर पहुंचे बीएम सिंह
बिजनौर से 150 गाड़ियों का काफिला लेकर अमरोहा पहुंचे बीएम सिंह ने कहा कि गन्ना ब्याज हुंकार रैली इसलिए शुरू की गई है जब किसान बैंक से गन्ना बोने के लिए लोन लेता है तो लेट होने में वह ब्याज सहित वसूलते हैं. फिर किसानों को भी ब्याज सहित पैसा मिलना चाहिए जिसकी हम मांग करते हैं.
ये भी पढ़ें: