देहरादून. कोरोना के चलते स्थगित की गई उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं सोमवार से शुरू कर दी गई हैं. जिन भी केंद्रों पर परीक्षाएं हो रही हैं, उन्हें सैनिटाइज़ किया गया. साथ ही परीक्षार्थियों के बैठने के लिए सीटों को सोशल डिस्टेंस के हिसाब से लगाया गया है. कोरोना के चलते जिन छात्रों की कुछ परीक्षाएं रह गई थीं, दोबारा परीक्षाएं शुरू होने से वो ख़ुश नजर आ रहे हैं. इस दौरान कई छात्र घर भी चले गये थे, जो अब वापस देहरादून लौटे हैं.


वहीं परीक्षाओं को लेकर स्कुलों ने भी अपनी तैयारियां की हुई हैं, जो भी परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, उनके हाथों को सैनिटाइज़ कराया जा रहा है और थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है.


उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने जानकारी देते हुये कहा कि सोमवार को हाईस्कूल में उर्दू विषय एवं इंटरमीडिएट में जीव विज्ञान, कृषि गणित और प्रारंभिक सांख्यिकी पंचम प्रश्न पत्र (केवल कृषि भाग एक के लिए), कृषि रसायन विज्ञान दशम प्रश्न पत्र (केवल कृषि भाग 2 के लिए) होनी है. हाईस्कूल की परीक्षा सुबह नौ बजे से शुरू हुई और इंटरमीडिएट की परीक्षा दोपहर दो बजे से होगी.


कंटेनमेंट जोन के भीतर आनेवाले केंद्रों में परीक्षा नहीं
बोर्ड सचिव ने बताया कि प्रदेश भर में अभी तक 89 कंटेंनमेंट जोन घोषित हैं. जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया वह कंटेंनमेंट जोन के परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या का पता करें. जल्द ही प्रदेश सरकार कंटेंनमेंट जोन की नई लिस्ट जारी करेगी, यदि परीक्षा केंद्र कंटेंनमेंट जोन से बाहर हो जाएंगे तब उन परीक्षा केंद्रों में परीक्षा कराई जाएगी. इस दौरान बाकी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होती रहेगी और बाद में मूल्यांकन भी होगा.


ये भी पढ़ें.


उत्तराखंड: कोरोना वायरस की जांच के लिए खरीदी जाएंगी हाइटेक मशीनें,  26 लोगों की हो चुकी है मौत