उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में मंगलवार गोमती नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया. नाव पर सवार होकर लोग नदी के उस पार भंडारा खाने जा रहे थे. तभी अचानक नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव में सवार 13 लोग नदी में डूब गए, हालांकि 11 लोग तैर कर सुरक्षित बाहर निकल आये. वहीं एक 58 वर्षीय व्यक्ति की डूबने से मौत हो गयी, जबकि एक 35 वर्षीय युवक का अभी तक पता नहीं चल सका है. मामला बहराईच के थाना सुबेहा के अन्तर्गत बिगनिया घाट का है, जहां गोताखोरों की मदद से पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लापता युवक की तलाश के लिए NDRF की टीम को बुलाया गया है, बचाव राहत कार्य लगातार जारी है. 


भंडारे में शामिल होने होने जा रहे थे लोग


जानकारी के अनुसार अयोध्या जिले के मवई थाना क्षेत्र के हंसराजपुर में आयोजित भंडारे में शामिल होने के लिए नाविक समेत 13 लोग जा रहे थे. स्थानीय लोगों के मुताबिक मंगलवार दोपहर नाव गोमती नदी के बीचों बीच पहुंचने पर उसका संतुलन बिगड़ गया और नाव डगमगाने लगी. बीच नदी में धीरे-धीरे नाव जब डूबने लगी तो नाव में बैठे लोग की चीख पुकार मचाते हुए नदी में कुद गए. देखते ही देखते कुछ ही समय में नाव नदी में डूब गई. बिगनिया निवासी नाविक अनिल कुमार ने बताया की वो और अन्य 10 लोग तैर कर सुरक्षित निकल आये, जबकि सुर्तीपुरवा मजरे इस्माइल निवासी 58 वर्षीय सूर्यबक्स नदी में डूब गए, उनका शव नदी से बरामद किया गया. वहीं अयोध्या जिले के मवई थाना क्षेत्र के नौवगवां निवासी 35 वर्षीय जगदीश का मंगलवार देर रात तक कुछ भी पता नही चल सका. 


रेस्क्यू ऑपरेशन जारी


बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक मनोज पांडेय ने बताया कि लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. पुलिस के मुताबिक नाविक अनिल के अलावा मृतक सूर्यबक्स का भतीजा भवानी भीख ,मल्लाहनपुरवा निवासी रामचन्द्र यादव, लालू का पुरवा निवासी मायाराम यादव, पूरे पराग तिवारी गांव निवासी सुशील तिवारी ,श्यामू , राजबक्स यादव, रामपुर निवासी सुमिरन यादव, गोसियामउ निवासी रामबक्स, पिंटू, मींनगर निवासी विश्वनाथ सुरक्षित निकल आये. फिलहाल अयोध्या और बाराबंकी दोनों जिले के लोग अपनों की तलाश में गोमती नदी के किनारे इकट्ठा हैं. इस बीच रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है.