Prayagraj: बाढ़ में मछली मारने निकले लोगों की नाव गंगा नदी में पलटी, NDRF ने बचाया
UP News: गंगा नदी में नाव पलटने से नौ लोग डूबने लगे, ये सभी लोग बाढ़ में मछली पकड़ने गए थे. हालांकि NDRF ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है.
Prayagraj News: प्रयागराज में गंगा नदी में नाव पलटने से नौ लोग डूबने लगे. इन सभी लोगों को एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला. इस दौरान मौके पर अफरा तफरी मची रही. यह घटना प्रयागराज के थरवई इलाके की है. जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुए लोग मछली मारने के लिए एक नाव पर सवार होकर गंगा नदी में भ्रमण कर रहे थे. संतुलन बिगड़ने से नाव पलट गई और हादसा हो गया.
एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर इन सभी को सुरक्षित निकाला. नाव पलटने से हड़कंप मच गया था. नाव पर सवार लोग चीख पुकार मचाने लगे थे. इसी इलाके के बाढ़ प्रभावित इलाके में एक मचान पर तीन लोग फंसे हुए थे. इन लोगों को भी रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया गया है. एनडीआरएफ की टीम ने इस इलाके से एक दर्जन लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला है.
'बारिश की वजह से रेस्क्यू का कार्य हुआ प्रभावित'
दोपहर से हो रही बारिश की वजह से रेस्क्यू का कार्य भी प्रभावित हुआ है. बाद में मौके पर डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुणावत समेत पुलिस के कई अधिकारी भी पहुंचे थे. अफसरो ने रेस्क्यू फंसे लोगों को बाहर निकालने वाली एनडीआरएफ टीम को बधाई दी है और उनकी कोशिशों की जमकर तारीफ की. गंगा और यमुना नदियों में आई बाढ़ की वजह से प्रयागराज में इन दिनों एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगाई गई हैं.
संगम नगरी में आज दोपहर को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. दोपहर से ही यहां लगातार बारिश हो रही है. कभी तेज बारिश हो रही है तो कभी रिमझिम फुहार पड़ रही है. दोपहर से लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. बारिश से सड़कों पर सन्नाटा पर पसर गया है और तापमान में जबरदस्त गिरावट आई है. लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. बारिश का असर गंगा और यमुना नदियों में आई बाढ़ पर भी पड़ सकता है. प्रयागराज और आसपास के जिलों में बारिश के चलते एक बार फिर से जलस्तर बढ़ना शुरू हो सकता है.
ये भी पढ़ें: UP Politics: यूपी के मंत्री आशीष पटेल का AAP पर तंज, कहा- रिमोट कंट्रोल से चलेगी सरकार