वाराणसी, नितीश कुमार पाण्डेय: महादेव की नगरी में मोक्ष दायिनी अपने रौद्र रूप में हैं. लगभग डेढ़ सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. बढ़ते जलस्तर के कारण वाराणसी जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने आने वाली 15 सितंबर तक गंगा में सभी नावों के संचालन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।


हालात पर एक नजर
घाटों के शहर बनारस के गंगा घाट इन दिनों जल में विलीन हो चुके है. हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. चाहे दशाश्वमेघ घाट हो, राजेन्द्र प्रसाद घाट हो या फिर शीतला घाट हो गंगा का जलस्तर लगातार ऊपर चढ़ता दिख रहा है. अब पुरोहित ऊपर स्थान बना रहे हैं और किनारे अस्त व्यस्त होने के कारण दहशत में हैं.


बढ़ाव तेज नौका संचालन बन्द
लॉकडाउन में बदहाली की मार झेल रहे नाविकों की नौका पहले से शांत थी. एक दो सवारी वाले आते थे तो दिन की चाय का खर्च निकल जाता था. लेकिन, अब वाराणसी के जिलाधिकारी ने सुरक्षा के लिहाज से नौका संचालन पूर्ण प्रतिबंधित कर दिया है. अब आने वाली 15 सितंबर तक गंगा में नौका नहीं चलेगी.


नाविक पुरोहित बेरोजगार
वाराणसी में नाविक और पुरोहितों पर गंगा के बढ़ते जलस्तर का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. अब नाविक पूरी तरह बेरोजगार हो गए हैं और जलस्तर ऊपर चढ़ने से यजमान नहीं आ रहे. जगह कम है तो चौकियां नहीं लग पा रहीं, ऐसे में पुरोहित भी बेरोजगार हैं.



विभागों को किया गया अलर्ट
वाराणसी में गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है विभाग अलर्ट पर हैं. जिलाधिकारी ने सभी विभागों को कमर कसने के निर्देश दिए हैं लेकिन केंद्रीय जल आयोग की सुस्ती अधिकारियों के साथ आम जनता की परेशानी का कारण बनी हुई है. अगर जलस्तर की जानकारी लेनी हो तो अधिकारी अपने नजदीकी को फोन लगा रहे हैं. केंद्रीय जल आयोग का फोन बंद है. अब जलस्तर बढ़ोत्तरी पर फोन बंद है और विभाग सुस्त है तो बड़ा सवाल ये है कि अधिकारी इस पर कब ध्यान देंगे.


व्यवस्था सुचारू रखना प्रशासन के लिए बड़ा चैलेंज
अभी तो जलस्तर पर बढ़ाव शुरुआती दौर में है और दहशत इतनी है अभी आगे जलस्तर और बढ़ना है. कोरोना का डर भी है और इस बार प्रशासन के सामने बड़ा चैलेंज व्यवस्था को जमीन पर लाना होगा. अब देखना ये है कि प्रशासन इस चैलेंज को कैसे लेता है.


यह भी पढ़ें:



यूपी में लगातार बढ़ रहा है कोरोना का प्रकोप, सामने आए 5898 नए केस, जानें- मौत का आंकड़ा


बरेली: बालाजी टेलीफिल्म की कलाकार ने कही बड़ी बात, पिता पर लगाया हत्या की कोशिश का आरोप