Mirzapur Protest: मिर्जापुर में नाव सेवाओं को शुरू करने की मांग, नाविकों ने इस अंदाज में किया प्रदर्शन
Mirzapur Boatmen Protest: मिर्जापुर में नाविकों ने थाली बजाकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया है. नाविकों ने नाव सेवाओं को फिर शुरू करने की मांग की है.
Protest in Mirzapur: यूपी (Uttar Pradesh) के मिर्जापुर जिले में पिछले कुछ समय से नाव सेवाएं बंद हैं. नाव सेवाओं के बंद होने से कई नाविकों की रोजी-रोटी पर असर पड़ रहा है. नाविकों को दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना भी मुश्किल साबित हो रहा है. ऐसे में नाविकों ने नाव सेवाओं को फिर शुरू करने की मांग की है. नाविकों ने इसको लेकर प्रदर्शन भी किया.
नाविकों ने अलग अंदाज में अपनी आवाज उठाई. उन्होंने थाली बजाकर प्रशासन के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की. नाविकों ने कहा कि नाव सेवाओं के बंद होने से परिवार का पेट पालने में मुश्किलें आ रही हैं. ऐसे में हमारे सामने जिंदा रहने की भी चुनौती है. नाविकों ने सरकार से नाव सेवाओं को फिर से शुरू करने की मांग भी की.
#WATCH | Boatmen in Mirzapur banged 'thalis' as a protest against the administration, demanding "restoration of boat services".
— ANI UP (@ANINewsUP) October 8, 2021
"What will our kids eat. Soil? How will we survive. We urge (the govt) to allow our boats to operate," he added (08.10) pic.twitter.com/0xOHd6xrjo
ये भी पढ़ें: