Protest in Mirzapur: यूपी (Uttar Pradesh) के मिर्जापुर जिले में पिछले कुछ समय से नाव सेवाएं बंद हैं. नाव सेवाओं के बंद होने से कई नाविकों की रोजी-रोटी पर असर पड़ रहा है. नाविकों को दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना भी मुश्किल साबित हो रहा है. ऐसे में नाविकों ने नाव सेवाओं को फिर शुरू करने की मांग की है. नाविकों ने इसको लेकर प्रदर्शन भी किया.


नाविकों ने अलग अंदाज में अपनी आवाज उठाई. उन्होंने थाली बजाकर प्रशासन के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की. नाविकों ने कहा कि नाव सेवाओं के बंद होने से परिवार का पेट पालने में मुश्किलें आ रही हैं. ऐसे में हमारे सामने जिंदा रहने की भी चुनौती है. नाविकों ने सरकार से नाव सेवाओं को फिर से शुरू करने की मांग भी की.







ये भी पढ़ें:


Lakhimpur Violence: आशीष मिश्रा आज पुलिस के सामने होगा पेश, गृह राज्य मंत्री ने अपने बेटे को बताया निर्दोष


ABP Cvoter Survey: यूपी में सीएम योगी की होगी वापसी या अखिलेश यादव-मायावती मारेंगे बाजी? पढ़ें सर्वे के आंकड़े


ABP Cvoter Survey: उत्तराखंड में बार-बार सीएम बदलकर भी सत्ता में वापसी करेगी बीजेपी, या कांग्रेस मारेगी बाजी? यहां पढ़ें