Bollywood साल 2007 में आई इम्तिआज़ अली की फिल्म ‘जब वी मेट’ (Jab We Met) ने सिनेमा घरों में तहलका मचा दिया था। फिल्म के गाने आज भी सुने जाते है। करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और आदित्य कश्यप यानी शहीद कपूर (Shahid Kapoor) की केमिस्ट्री लोगों के दिलों में घर कर गई थी। लेकिन क्या आप जानते है शहीद कपूर के जगह की और इस फिल्म के हिस्सा बनने वाला था। जी हां शहीद कपूर के रोल बॉबी देओल निभाने वाले थे।



सूत्रों के अनुसाल एक्टर बॉबी देओल, पहले शाहिद का किरदार निभाने वाले थे। इस बात का खुलासा खुद बॉबी ने ही किया था। बॉबी देओल ने बताया कि कैसे उन्होंने अपने भाई अभय देओल की फिल्म सोचा ना था देखकर इम्तियाज के फैन हो गए थे। इसके बाद बॉबी ने इम्तियाज के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की थी।



बॉबी देओल ने बताया की, 'उस समय इस फिल्म का नाम गीत था। मैंने सोचा ना था फिल्म को देखा था और झट से इम्तियाज अली को कॉल कर कहा कि वे एक बेहतरीन कहानीकार हैं, जिनका भविष्य बहुत अच्छा है। मैंने उन्हें कहा कि मुझे उनके साथ काम करना है। उस समय इम्तियाज के पास एक स्क्रिप्ट तैयार थी, जो बाद में जाकर जब वी मेट बनी। इम्तियाज उस समय फाइनेंसरों की तलाश कर रहे थे।



बॉबी के मुताबिक उन्होंने इम्तियाज को इस फिल्म के लिए करीना कपूर खान का नाम सुझाया था, लेकिन करीना और फिल्म के प्रोड्यूसर उस समय इस प्रोजेक्ट के लिए तैयार नहीं थे। बॉबी ने कहा, 'प्रोड्यूसर का कहना था कि इम्तियाज फिल्म बनाने में बहुत पैसा लगाएंगे। वहीं करीना, इम्तियाज से मिलना भी नहीं चाहती थीं।'



बॉबी ने आगे कहा, “दिन गुजरता गया। और मैंने पढ़ा की अष्टविनायक ने इम्तिआज़ को जब वी मेट के लिए साइन कर ली है और करीना लीड किरदार में नजर आयेंगी। और करीना ने अपने बॉयफ्रेंड शहीद कपूर को लीड एक्टर लेने के लिए कहा। मैंने कहा, “वाह! क्या इंडस्ट्री है!”



यहीं नहीं आलिया भट्ट स्टारर हाईवे के लिए रणदीप हूडा के जगह सबसे पहला नाम बॉबी देओल का था, लेकिन बाद में यह भी बदल गया। बॉबी ने इम्तिआज़ की किसी भी फिल्म में काम नहीं किया।