Madurai Train Fire: मदुरई हादसे के मृतकों के शव हवाई मार्ग से लाए जाएंगे लखनऊ, तीर्थयात्रा पर गए थे यात्री
UP News: तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर रेलयात्री कोच में लगी आग में मारे गए लोगों के शव फ्लाइट के जरिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ लाए जाएंगे.
![Madurai Train Fire: मदुरई हादसे के मृतकों के शव हवाई मार्ग से लाए जाएंगे लखनऊ, तीर्थयात्रा पर गए थे यात्री Bodies of people killed in Madurai Train accident in Tamil Nadu will be brought to Lucknow by flight Madurai Train Fire: मदुरई हादसे के मृतकों के शव हवाई मार्ग से लाए जाएंगे लखनऊ, तीर्थयात्रा पर गए थे यात्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/27/fe2a8290a1de403fdd9546ee34655d391693114804686369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tamil Nadu Train Fire: तमिलनाडु के मदुरई रेलवे स्टेशन पर खड़े रेलयात्री कोच में शनिवार तड़के आग लग गई. इस हादसे के कारण रामेश्वरम जा रहे कम से कम नौ तीर्थयात्रियों की मौत हो गई. इसे लेकर रेलवे ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं दक्षिण रेलवे के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्री कोच में अवैध रूप से लाए गए गैस सिलेंडर की वजह से आग लगी थी. बताया जा रहा है कि ट्रेन कोच में लगी आग के कारण मारे गए ज्यादातर यात्री उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और आस-पास के इलाकों के निवासी थे.
रेलवे ने जानकारी दी है कि मदुरई रेलवे स्टेशन पर खड़े जिस कोच में धमाके के बाद आग लगी वह एक 'निजी पार्टी कोच' था. जिसमें सवार सभी यात्री पिछले हफ्ते ही लखनऊ से तीर्थयात्रा पर निकले थे और रामेश्वरम जा रहे थे. फिलहाल रेलवे ने जानकारी दी है कि हादसे में मारे गए सभी लोगों के शवों को हवाई मार्ग से लखनऊ लाया जाएगा. वहीं हादसे को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी शोक जताया है.
फ्लाइट से लखनऊ आएंगे शव
रेलवे ने एक बयान में राहत आयुक्त नवीन कुमार जीएस ने कहा कि 'सभी शवों को चेन्नई भेजा जाएगा और फिर चेन्नई से सीधी उड़ान से लखनऊ लाया जाएगा. अठारह यात्री भी उसी उड़ान से लखनऊ आएंगे. आईआरसीटीसी अन्य यात्रियों को दिल्ली के रास्ते लखनऊ ला रही हैं. शवों पर लेप लगा दिया गया है.' दक्षिणी रेलवे ने कहा कि रामेश्वरम जा रहे कम से कम नौ तीर्थयात्रियों की शनिवार को मौत हो गई. दक्षिणी रेलवे ने यह भी कहा गया कि कोच के अंदर 'अवैध रूप से' ले जाया गया एक गैस सिलेंडर आग का कारण बना.
सिलेंडर फटने से लगी आग
बता दें कि लखनऊ से तीर्थयात्रा पर निकले सभी यात्रियों का प्राइवेट पार्टी कोच मदुरई रेलवे स्टेशन पर खड़ा किया गया था. जिसमें अवैध रूप से साथ लाए गए गैस सिलेंडर में आग लगने के कारण धमाका हो गया और आग में झुलस कर 9 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार डिब्बे में सवार तीर्थयात्रियों ने 17 अगस्त को लखनऊ से अपनी यात्रा शुरू की थी, जो रामेश्वरम में दर्शन कर चेन्नई से लखनऊ लौटने वाले थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)