मुजफ्फरनगर, एजेंसी। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में रेल पटरियों के पास से दो अज्ञात लोगों के शव बरामद हुए हैं। पुलिस ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को भारसी गांव में दिल्ली-सहारनपुर लाइन पर स्थानीय लोगों ने रेल पटरियों के पास के एक व्यक्ति का शव देखा।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। पुलिस को संदेह है कि शख्स की मौत ट्रेन से गिरने के कारण हुई है।
इस बीच मन्सूरपुर और मुजफ्फरनगर स्टेशन के बीच रेल पटरी के पास एक अन्य शव देखा गया। इस व्यक्ति की उम्र करीब 30 साल है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है।