Painful Incident in Meerut: 24 घंटे के बाद मिली मासूम अर्श की लाश, खेलते वक्त नाले में गिर गया था
मेरठ से दु:खद घटना सामने आई है. यहां एक दस वर्षीय मासूम खेलते वक्त अचानक नाले में गिर गया. बहुत खोज की गई लेकिन वह नहीं मिला, मंगलवार को उसकी लाश नाले से मिली.
Painful Death of boy in Meerut: लिसाड़ी गेट क्षेत्र में 24 घंटे पहले नाले में डूबकर लापता हुए 10 वर्षीय मासूम अर्श की लाश मंगलवार को नाले में तैरती मिली. जिसके बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को नाले से बाहर निकलवा कर परिजनों के हवाले कर दिया. घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा है.
जाल टूटा होने की वजह से नाले में गिरा
बताते चलें कि, सोमवार की सुबह जाकिर कॉलोनी गली नंबर छह निवासी तस्लीम का 10 साल का बेटा अर्श अपने कुछ दोस्तों के साथ कमेला रोड स्थित हरि के पुल के पास खेल रहा था. इसी दौरान पुल का जाल टूटा होने की वजह से अर्श नाले में गिर गया. घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस और नगर निगम की जेसीबी व पोकलेन मशीन देर रात तक नाले में डूबे अर्श को तलाश करती रहीं. मगर बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला. मंगलवार की सुबह क्षेत्र के लोगों ने नाले में अर्श की लाश को तैरते देखा तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
परिवार में मचा कोहराम
घटना की जानकारी के बाद पुलिस और नगर निगम के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस की मौजूदगी में बच्चे की लाश को बाहर निकाला गया. मासूम की लाश को देखते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया. अधिकारियों ने जैसे-तैसे परिजनों को समझाते हुए बच्चे की लाश को परिवार के लोगों के हवाले कर दिया. उधर, बकरा ईद से एक दिन पहले हुई घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है.
ये भी पढ़ें.
Noida Projects: बिल्डर्स पर RERA का सख्त रुख, लिस्ट बनाकर होगी कार्रवाई ये होगा प्लान