गाजियाबाद, एबीपी गंगा। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक 21 वर्षीय युवती की लाश मिलने से सनसनी मच गई है। युवती का शव डासना क्षेत्र में आईएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज के पास से बरामद किया गया है। पुलिस को युवती की लाश की जानकारी शुक्रवार सुबह साढ़े 7 बजे मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि युवकी की हत्या के बाद उसके चेहरे को बुरी तरह से कुचला भी गया है जिस वजह से शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।