Kasganj News: उत्तर प्रदेश के कासगंज में युवक की मौत के मामले में पुलिस ने साढ़े तीन महीने बाद शव को कब्र से बाहर निकलवाया है. कासगंज जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक आदिल की मौत के बाद हत्या किए जाने की आशंका पर साढ़े 3 महीने बाद डीएम के आदेश पर युवक का शव कब्र से बाहर निकलवाया गया. मृतक के पिता ने अपने बेटे की हत्या होने की आशंका जताई थी और आशंका के चलते शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए डीएम कासगंज मेधा रूपम को एक प्रार्थना पत्र दिया था. आज मृतक युवक के शव को डीएम के निर्देश पर अधिकारियों की निगरानी में कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है.


इस संबंध में हासिल जानकारी के मुताबिक, सदर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला नवाब के रहने वाले मुन्ना शाह ने डीएम को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 18 मई 2024 को उनका दामाद अफजल उनके घर आया हुआ था. रात 11 बजे वह उनके बेटे आदिल उर्फ मोनू को बस स्टैंड की कहकर ले गया. लेकिन वापस नहीं लौटा. आरोप है कि अगले दिन अफजल और साहिल उनके बेटे आदिल उर्फ मोनू को बुरी हालत में साथ लेकर वापस लौटे.


पीएम रिपोर्ट के बाद होगा मौत का खुलासा
बताया गया कि, उसके शरीर में जगह-जगह चोंटें थी. जिसके बाद उसे नीलम हॉस्पिटल लाया गया. जहां से उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया और रास्ते में उसकी मौत हो गई. आदिल उर्फ मोनू को कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया. आरोप है कि जब उसने अपने दामाद अजफल और साहिल से अपने बेटे की मौत का कारण पूछा तो वह मौके से भाग गए. कासगंज के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि जिला अधिकारी के आदेश पर मृतक के शव को क़ब्र से निकालकर पोस्ट मार्टम करवाकर पुनः दफना दिया गया है. पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविकता पता चल सकेगी.


ये भी पढ़ें: मेरठ में जल निगम के जेई की बेटी का अपहरण, पुलिस ने की घेराबंदी, डेढ घंटे बाद बरामद