Salman Khan की अगली फिल्म है तमिल की रीमेक, फिल्म में छिपा है खास इमोशनल मैसेज
सलमाल खान हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म ‘राधे’ की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। वहीं उनकी नेक्सट फिल्म एक तमिल फिल्म की रीमेक होगी।
![Salman Khan की अगली फिल्म है तमिल की रीमेक, फिल्म में छिपा है खास इमोशनल मैसेज Bollwood Star Salman Khan Next Movie Tamil Remake Salman Khan की अगली फिल्म है तमिल की रीमेक, फिल्म में छिपा है खास इमोशनल मैसेज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2019/09/19192606/salman-khan-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bollywood एक्टर सलमान खान की बहुत सी फिल्में पाइपलाइन में हैं। सलमान खान को हाल में फिल्म ‘दबंग 3’ में दिखाई दिए थे। फिल्म ‘दबंग 3’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, लेकिन इस फिल्म के बाद सलमान खान राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई की शूटिंग में बिजी हो गए। जल्द ही ये फिल्म रिलीज होने वाली है। राधे के बाद सलमान खान कभी ईद कभी दीवाली में नजर आएंगे।
फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े, आयुष शर्मा भी नजर आएंगे। इसकी शूटिंग इस साल अगस्त-सितंबर के बीच शुरू होगी। ये फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी।
इस फिल्म की स्टोरीलाइन को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। सलमान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ पॉपुलर साउथ इंडियन फिल्म की रीमेक होगी। फिल्म में हिंदू-मुस्लिम एंगल को लेकर इमोशनल एंगल शामिल है।
ये कहानी चार भाईयों की है। ‘कभी ईद कभी दीवाली’ असल में साउथ सुपरस्टार अजित की वीरम की हिंदी रीमेक होगी। मेकर्स ने तमिल फिल्म के राइट्स खरीद लिए हैं। जब सलमान खान ने फिल्म की स्टोरी सुनी तो उन्होंने तुरंत मूवी में काम करने का फैसला किया था।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)