एबीपी गंगा, एबीपी गंगा, एबीपी गंगा, बॉलीवुड के सितारों का तस्वीरों से प्यार किसी से छुपा नहीं है। ये सितारे जब भी किसी प्रोग्राम या कही बाहर घूमने जाते हैं, तो फोटो खींच कर अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर डालना नहीं भूलते। चलिए आपको दिखाते है इंस्टा कि टॉप 10 फोटो


ईशा गुप्ता



ईशा गुप्ता का हॉट लुक काफी ही स्टनिंग लग रहा है। साथ ही इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन भी डाला 'आग लगा दी'


मलाइका अरोड़ा



मलाइका अरोड़ा का ये अंदाज देख कर फैन्स ने कहा तौबा-तौबा, इस फोटो को देख कर उनके फैंस ने कहा मार ही डालोगे क्या।


सोनल चौहान



बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनल चौहान ने 'जन्नत' फिल्म से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। जिसमें उनकी एक्टिंग से ज्यादा खूबसूरती लोगों के दिलो में जगह बना गई। इस फोटो में उनका काफी अलग लुक देखने को मिला।


सुष्मिता सेन



सुष्मिता सेन का ये लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इस फोटो में सुष्मिता सेन ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी है।


काजल अग्रवाल



काजल अग्रवाल के इस बेहद बोल्ड अवतार के फोटो में अपने फैंस का ध्यान खींच रही है। इस फोटो को कह सकते है की यह फोटो सुपर हॉट लुक है।


सोमन कपूर


 

सोनम कपूर अपने जबरदस्त फैशन सेंस को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। अभी हाल ही में सोनम ने फोटो शेयर किया। जिसमें वह बेहद मलिका ए हुस्न लग रही है।


निधि अग्रवाल



निधि अग्रवाल का ये डेनियम लुक उनपर काफी अच्छा लग रहा है।


लोपामुद्रा



हाल ही में इंस्टा पर एक हॉट एंड सेक्सी फोटो को शेयर करती है। जिसमें वे बहुत ही हॉट लग रही है।


रिया सेन



रिया सेन ने आपना एक अलग नया लुक शेयर किया है। साथ ही कैप्शन में ये भी लिखती है की मुझे फोटो खिचवाना बहुत अच्छा लगता है।


एमी जैक्सन



एमी जैक्सन ने इंस्टे पर एक फोटो शेयर की जिसमें वो अपमा बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दी।