इन दिनों लॉकडाउन की वजह से हर कोई अपने-अपने घरों में बंद रहने के लिए मजबूर हो गया है। ऐसे में तमाम फिल्मी सितारे भी अपना समय घर पर ही बिता रहे हैं साथ ही आए दिन वो घर पर वक्त बिताने के नए-नए तरीके ढूंढ़ते रहते हैं। साथ ही सभी बॉलीवुड सितारे सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को घर पर रहने की हिदायत भी दे रहे हैं लेकिन फिर भी कुछ लोग ऐसे हैं जो अभी भी इस महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और बिना किसी वजह सिर्फ सैर-सपाटे के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं।





अब ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स ने एक शार्ट फिल्म के जरिए फैंस को समझाने की कोशिश की है। जी हां बॉलीवुड के इन सितारों ने अपनी क्रिएटिविटी के जरिए एक बार फिर लोगों को यह समझाने की कोशिश की है कि घर पर रहे। अब बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने सोशल अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है।





इस वीडियो में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor),दिलजीत दोसांझ(Diljit Dosanjh) आलिया भट्ट(Alia Bhatt), प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) और साउथ के कई बड़े स्टार्स हैं। जो अपने घरों में ही हैं। साथ ही इस शार्ट फ़िल्म के अंत में अमिताभ बच्चन लोगों से कहते हैं कि- आपको ऐसा लग रहा होगा कि ये फिल्म हमने एक साथ बनाई है, लेकिन ऐसा नहीं है ये सब हमने अपने-अपने घर पर रहकर ही शूट किया है और आप सभी से मेरी प्रार्थना है कि आप भी जितना हो सके अपने घर पर रहें।