कॉमेडी के किंग  (Comedy King) कपिल शर्मा (The Kapil Sharma Show)  के शो को दर्शक बेहद पसंद करते हैं। हर किसी को उनके शो का बेसब्री से इंतजार रहता है। वो कहते हैं कि रुलाने से ज्यादा हसाना बहुत मुश्किल होता है और यही मुश्किल काम करते हैं कपिल शर्मा (Kapi Sharma). लोगों की जिन्दगी में खुशी और मुस्कान लाने का काम करने वाले कपिल शर्मा आज भले ही एक बड़े स्टार बन चुके हैं लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें काम के लिए बहुत धक्के खाने पड़ते थे। कपिल शर्मा से कॉमेडी का किंग बनने का उनका सफर आसान नहीं बल्कि बेहद मुश्किलों भरा था। लेकिन उन्होंने कभी अपने सपनों का पीछा करना नहीं छोड़ा। इसी के चलते आज की इस स्पेशल स्टोरी में हम आपको कपिल शर्मा की जिन्दगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्से आपको बताने जा रहे हैं।





कपिल शर्मा सिर्फ 23 साल के थे जब उनके पिता का देहांत कैंसर की बीमारी से हुआ। कपिल के पिता पुलिस में हेड कांस्टेबल थे। पिता की मौत ने कपिल को पूरी तरह से बेबस कर दिया। उस वक्त उनका घर रणजीत एवेन्यू ई ब्लॉक पंजाब में हुआ करता था और मां एक साधारण हाउस वाइफ थी। पिता की मौत के बाद घर की जिम्मेदारी कपिल पर आ गई। हालांकि पिता की मौत के बाद पुलिस में उनकी जगह कपिल को नौकरी मिल रही थी लेकिन कपिल ने इंकार कर दिया जिसके बाद उनके बड़े भाई को वो नौकरी मिली।





घर की जिम्मेदारी में हाथ बटाने के लिए कपिल ने पीसीओ में नौकरी की।इस बात का खुलासा खुद उनकी मां ने ही किया था। किसी तरह अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद वो मुंबई आ गए अपने सपनों को पूरा करने के लिए। जहां कपिल ने पंजाबी चैनल एमएच वन (MH1) के कॉमेडी शो 'हंसदे हंसांदे रओ' से अपने करियर की शुरूआत की।लेकिन कपिल को पहचान मिली तो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' (The Great Indian Laughter Challenge) से। इस शो 3 सीजन के लिए कपिल ने अमृतसर में ऑडिशन दिया था, लेकिन वहां वो रिजेक्ट हो गए। फिर ऑडिशन देने के लिए वो दिल्ली गए और वहां से कपिल का सेलेक्शन हो गया। फिर 2007  में उन्होंने ये शो जीता जहां कपिल को 10 लाख रुपये मिले। फिर क्या था इसके बाद उन्हें सोनी चैनल के मशहूर कॉमेडी शो 'कॉमेडी सर्कस' (Comedy Circus) में हिस्सा लिया। इसे जीतने के बाद साल 2013 में कपिल ने अपने बैनर 'के9 प्रोडक्शन' (K9 Production)  तले शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' (Comedy Nights With Kapil) लॉन्च किया और तभी से वो बन गए कॉमेडी के किंग।





कपिल शर्मा ने अपनी मेहनत से इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है। ऐसा कोई स्टार नहीं है जो उनके शो पर आकर अपनी फिल्म का प्रमोशन ना करता हो। इसके अलावा कपिल शर्मा का नाम 2013 में फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी की लिस्ट में भी शामिल हो चुका है। इस मैग्जीन में कपिल को 93वां स्थान मिला और 2014 में वह 33वें स्थान आ गए। इतना ही नहीं कपिल शर्मा को एंटरटेनमेंट कैटेगरी में सीएनएन आईबीएन ने इंडियन ऑफ द ईयर 2013 घोषित किया था।