Lockdown के दिनों में कॉमेड़ी किंग Kapil Sharma ऐसे बिता रहे हैं घर पर अपना समय
हर कोई इन दिनों अपने-अपने घर पर कैदी की तरह वक्त बिता रहा है। ऐसे में आम जनता की तरह बॉलीवुड के सितारे भी घर के कामों में बिजी रहने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं अब कपिल शर्मा ने एक वीडियो शेयर कर फैंस से बात की है
इन दिनों हर कोई कोरोनावायरस के कहर से घबराया हुआ है। साथ ही 21 दिन के लॉकडाउन में आम जनता के साथ-साथ फिल्मी सितारे भी अपने घर पर रहने के लिए मजबूर हो गए हैं। ऐसे में फैंस जानना चाहते हैं कि उनके पसंदीदा सितारे घर पर वक्त कैसे काट रहे हैं। इसी के चलते हाल ही में कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा के फैंस भी यही जानना चाहते हैं कि कपिल घर पर कैसे समय बिता रहे हैं।
ये तो हम सभी जानते हैं कि इन दिनों घर पर रहने के अलावा किसी के पास कोई काम नहीं है। इसीलिए कपिल शर्मा भी सोशल मीडिया पर खूब वक्त बिता रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने सभी लोगों से घर पर रहकर सुरक्षित रहने की अपील भी की है। कपिल इस वक्त का सही उपयोग करने के लिए अपनी बेटी और पत्नी के साथ एक अच्छा वक्त बिता रहे हैं।
हाल ही में कपिल शर्मा पापा बने हैं उन्होंने अपनी बेटी का नाम अनायरा रखा है। जब कपिल शर्मा से बेटी के नाम का मतलब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अनायरा का मतलब खुशियां होता है। उन्होंने बताया कि जब वो अपनी बेटी का नाम ढूंढ रहे थे तब उन्हें सबसे ज्यादा यही नाम पसंद आया। उन्होंने बताया कि इस वक्त वो बेटी अनायरा के साथ खेलते हुए बिल्कुल बच्चे बन जाते हैं। इसके अलावा कपिल ने कहा कि वो जबसे पापा बने है तब से उनका स्वभाव काफी बदल गया है। वो पहले से काफी शांत हो गए हैं।