(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
आज करोड़ों के मालिक Annu Kapoor, कभी चाय और चूरन बेचकर करते थे गुज़ारा, फिर फिल्मों में ऐसे जगी किस्मत
मशहूर एक्टर अन्नू कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग से हमेशा दर्शकों का दिल जीता है
बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर अन्नू कपूर (Annu Kapoor) जिन्होंने अपनी लाजवाब एक्टिंग से हर फिल्म में दर्शकों का दिल जीता। उन्होंने हमेशा ही हटके किरदारों को चुना। अन्नू कपूर ने फिल्मों से लेकर टीवी शोज में काम किया। उनकी भाषा इतनी साफ है कि हर कोई उन्हें सुनना पसंद करता है। आज की इस स्टोरी में हम आपको अन्नू कपूर की लाइफ के बारे में ऐसी बाते बताने जा रहे हैं जिनके बारे में कुछ ही लोग जानते हैं।
आज एक फिल्म में काम करने के लिए लाखों रुपये की फीस लेने वाले अन्नू कपूर के पिता रंगमंच के एक एक्टर और उनकी मां क्लासिकल डांसर थी। लेकिन उनके घर की आर्थिक स्थिती ठीक नहीं थी जिसकी वजह से उन्हें पैसों के लिए चाय से लेकर चूरन के नोट तक भी बेचने पड़े थे। इतना ही नहीं उनके घर की हालात इतने खराब थे कि अन्नू कपूर को बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी। अन्नू हमेशा से एक आईएएस ऑफिसर बनना चाहते थे। पढ़ाई छोड़ने के बाद अन्नू कपूर ने दिल्ली में अपने पिता की कंपनी जॉयन कर ली। साथ ही वहां रहकर उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन भी लिया। अन्नू अपने अभिनय को लेकर इतने सीरियस थे कि उन्होंने 23 साल की उम्र में 70 साल के बुजुर्ग आदमी का किरदार निभाया था। उनका ये किरदार उस दौर के मशहूर फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल को बेहद पसंद आया था। जिसके बाद श्याम बेनेगल ने अन्नू कपूर को अपनी फिल्म में कास्ट करने का मन बना लिया था।
अन्नू कपूर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत श्याम बेनेगल की फिल्म मंडी से साल 1983 में की थी। इस फिल्म में अन्नू कपूर ने डॉक्टर की भूमिका निभाई थी। हालांकि इस फिल्म में उनका किरदार ज्यादा बड़ा नहीं था लेकिन उनकी बेहतरीन अदाकारी ने हर किसी का ध्यान उस किरदार की तरफ खींचा। जिसके बाद उन्होंने चमेली की शादी, ड्रीम गर्ल, जॉली एलएलबी 2, कंधार. उत्सव, मिस्टर इंडिया, विक्की डोनर, सात खून माफ जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया।
अन्नू कपूर की फिल्मों की ही तरह उनकी पर्सनल लाइफ में भी बहुत से उतार-चढ़ाव आए। अन्नू कपूर की पत्नी अनुपमा उनसे 13 साल छोटी थीं। शादी के बाद दोनों ने 17 साल तक एक-दूसरे का साथ निभाया। लेकिन 17 साल बाद साल 1993 में अन्नू ने अनुपमा से तलाक ले लिया था और फिर कुछ सालों बाद अन्नू ने अनुपमा से दोबारा शादी कर ली। साल 1995 में अन्नू कपूर के शो अंताक्षरी के सेट पर उनकी मुलाकात अरुनिता से हुई। दोनों शो के दौरान एक-दूसरे को पसंद करने लगे और फिर शादी कर ली। दोनों की एक बेटी अराधिता भी है जो साल 2001 में हुई थी। उस दौरान ये खबरें थी कि अन्नू कपूर का किसी के साथ अफेयर चल रहा है। बाद में पता चला जिस लड़की से अन्नू कपूर के अफेयर की खबरें आ रही थी वो कोई और नहीं बल्कि उनकी पहली पत्नी अनुपमा थीं। इतना ही नहीं अन्नू ने अरुनिता को खर्चे के लिए पैसे देना भी बंद कर दिए थे। अन्नू गुपचुप अनुपमा से होटल में मिला करते थे। जब इन सब बातों का पता अरुनिता को चला तो उन्होंने अन्नू से अलग होना ही ठीक समझा और दोनों ने तलाक ले लिया। फिर साल 2008 में अन्नू ने एक बार फिर अपनी पहली पत्नी अनुपमा से शादी कर ली।
यह भी पढ़ेंः
फिल्म '83' को लेकर किए गए ट्वीट पर Deepika Padukone को करना पड़ रहा है ट्रोलिंग का सामना- पढ़ें पूरा मामला