बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' और विक्की कौशल  की 'भूत पार्ट वन : द हॉन्टेड शिप'  इस शुक्रवार को रिलीज हो चुकी हैं। दोनों ही फिल्म को दर्शक पसंद कर रहे हैं। लेकिन बॉक्स ऑफिस की रेस में आयुष्मान की फिल्म विक्की की फिल्म को कमाई के मामले में पीछे छोड़ चुकी है।



आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' गे प्रेमकथा पर आधारित है। 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की फिल्म 'भूत पार्ट वन : द हॉन्टेड शिप' के मुकाबले बड़ी शुरुआत मिली है। आयुष्मान की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' ने जहां तीन दिनों में 32.66 करोड़ की कमाई की है तो वहीं 'भूत पार्ट वन : द हॉन्टेड शिप' ने सिर्फ 16.36 करोड़ रुपयों का ही बिजनेस किया है।





व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने सोमवार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट शेयर किया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि- "#शुभ मंगल ज्यादा सावधान ने वीकेंड पर अच्छी शुरुआत की..दूसरे दिन अच्छा रहा और तीसके दिन भी सीमित कमाई की, मेट्रों शहरों ने बिजनेस में फिल्म की मदद की..सोमवार से गुरुवार तक मजबूती बनाए रखना अहम है। शुक्रवार को 9.55 करोड़, शनिवार को 11.08 करोड़, रविवार को 12.03 करोड़। कुल 32.66 करोड़।"





वहीं 'भूत पार्ट वन : द हॉन्टेड शिप' को लेकर तरण आदर्श ने लिखा, "#भूत को संघर्ष करना पड़ रहा है।  फिल्म के लिए टिकट खिड़की पर सोची गई भीड़ नहीं देखी जा रही है। दूसरे और तीसरे दिन न्यूनतम वृद्धि देखी गई। सोमवार से गुरुवार तक अच्छा बिजनेस करना बहुत जरूरी है। शुक्रवार को 5.10 करोड़, शनिवार 5.52 करोड़, रविवार 5.75 करोड़। कुल 16.36 करोड़।"


यह भी पढ़ेंः


DDLJ और Sholey और ‘शोले’ का जिक्र कर ट्रंप ने हिंदुस्तानियों का दिल जीतने की कोशिश की