Amitabh Bachchan के बाद Ayushmann Khurrana ने भी Coronavirus पर लिखी कविता
कोरोनावायरस की वजह से पिछले काफी समय में पूरे देश में चिंता का महौल बना हुआ है। ऐसे में बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने अब इस महामारी पर एक इमोशनल कविता लिखी है
पिछले काफी समय से हर तरफ कोरोनावायरस (Coronavirus) ने लोगों के दिलों में दहशत फैला दी है। इस वायरस का आगमन अब भारत में भी हो चुका है और इस खबर से लोगों की चिंता और भी बढ़ गई है। इस महामारी की वजह से सिर्फ आम जनता का जीवन ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सितारों की लाइफ भी काफी प्रभावित हुई है। ऐसे में नेशनल अवार्ड विनर एक्टर आयुष्मान खुराना ने कोरोनावायरस पर कविता लिखी है।
Ab ameer ka har din ravivaar ho gaya, Aur gareeb hai apne somvaar ke intezaar mein. Ab ameer ka har din seh parivaar ho gaya hai, Aur gareeb hai apne rozgaar ke intezaar mein.
-Ayushmann pic.twitter.com/vMONdqzqCG — Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) March 18, 2020
आयुष्मान खुराना ने आज ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी लिखी शायरी फैंस के साथ शेयर की है। इस शायरी के माध्यम से आयुष्मान ने उन परिवारों की समस्याओं को उजागर किया है, जो कोरोनावायरस महामारी से प्रभावित हुए हैं। अपनी इस कविता में आयुष्मान खुराना ने लिखा कि- "अब अमीर का हर दिन रविवार हो गया और गरीब अपने सोमवार के इंतजार में है। अब अमीर का हर दिन सह-परिवार हो गया है और गरीब है अपने रोजगार के इंतजार में।"
वहीं बात करें आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के वर्कफ्रंट की तो बहुत जल्द वो 'गुलाबो सिताबो' (Gulabo Sitabo) में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वो पहली बार अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) के साथ काम करेंगे। ये पहली बार होगा जब बड़े पर्दे पर दो बेहतरीन एक्टर्स एक साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को शूजित सरकार (Shoojit Sircar) डायरेक्ट करने वाले हैं। आयुष्मान ने शूजित की फिल्म विक्की डोनर से ही बॉलीवुड में डेब्यू किया था। गुलाबो सिताबो की कहानी जूही चतुर्वेदी ने लिखी है। फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। ये फिल्म 17 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी।
यह भी पढ़ेंः