पिछले काफी समय से हर तरफ कोरोनावायरस (Coronavirus) ने लोगों के दिलों में दहशत फैला दी है। इस वायरस का आगमन अब भारत में भी हो चुका है और इस खबर से लोगों की चिंता और भी बढ़ गई है। इस महामारी की वजह से सिर्फ आम जनता का जीवन ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सितारों की लाइफ भी काफी प्रभावित हुई है। ऐसे में नेशनल अवार्ड विनर एक्टर आयुष्मान खुराना ने कोरोनावायरस पर कविता लिखी है।
आयुष्मान खुराना ने आज ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी लिखी शायरी फैंस के साथ शेयर की है। इस शायरी के माध्यम से आयुष्मान ने उन परिवारों की समस्याओं को उजागर किया है, जो कोरोनावायरस महामारी से प्रभावित हुए हैं। अपनी इस कविता में आयुष्मान खुराना ने लिखा कि- "अब अमीर का हर दिन रविवार हो गया और गरीब अपने सोमवार के इंतजार में है। अब अमीर का हर दिन सह-परिवार हो गया है और गरीब है अपने रोजगार के इंतजार में।"
वहीं बात करें आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के वर्कफ्रंट की तो बहुत जल्द वो 'गुलाबो सिताबो' (Gulabo Sitabo) में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वो पहली बार अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) के साथ काम करेंगे। ये पहली बार होगा जब बड़े पर्दे पर दो बेहतरीन एक्टर्स एक साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को शूजित सरकार (Shoojit Sircar) डायरेक्ट करने वाले हैं। आयुष्मान ने शूजित की फिल्म विक्की डोनर से ही बॉलीवुड में डेब्यू किया था। गुलाबो सिताबो की कहानी जूही चतुर्वेदी ने लिखी है। फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। ये फिल्म 17 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी।
यह भी पढ़ेंः