बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र ( Dharmendra) हिंदी सिनेमा के वो सितारे हैं जिनकी एक्टिंग और स्टाइल के आज भी करोड़ों दीवाने हैं। धर्मेंद्र ने अपने लंबे फिल्मी करियर में बहुत सी सुपरहिट फिल्में दी हैं। वहीं उनकी रील लाइफ के साथ-साथ धर्मेंद्र की पर्सनल लाइफ भी हमेशा सुर्खियों में रही। धर्मेंद्र ने 2 शादियां की उनकी पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर (Prakash Kaur) है और आज की इस स्पेशल स्टोरी में हम उनके बारे में बात करेंगे।
प्रकाश कौर मीडिया और लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करती हैं। धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर से 65 साल पहले शादी की थी। पति-पत्नी होने के बावजूद धर्मेंद्र और प्रकाश कम ही एक-दूसरे के साथ नजर आते हैं। जब प्रकाश और धर्मेंद्र की शादी हुई उस वक्त प्रकाश सिर्फ 19 साल की थीं। धर्मेंद्र और प्रकाश के चार बच्चे हैं - सनी , बॉबी , अजेता और विजेता। सनी देओल और बॉबी देओल से तो हर कोई वाकिफ है वहीं अजेता और विजेता भी लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं। दोनों शादीशुदा हैं और विदेश में रहती हैं।
यह भी पढ़ेंः
Mansoor Ali Khan Pataudi ने जब तोहफे में 'रेफ्रिजरेटर' दिया था Sharmila Tagore को, शादी के लिए शर्मिला ने अपनाया था इस्लाम धर्म
प्रकाश और धर्मेंद्र के बीच तब तक सब कुछ ठीक चल रहा था जब तक उनके बीच में हेमा मालिनी की एंट्री नहीं हुई थी। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया और फिल्मों में काम करते-करते एक दूसरे को दिल दे बैठे थे। धर्मेंद्र और हेमा एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे लेकिन फिर भी वो प्रकाश से अलग नहीं होना चाहते थे और इसीलिए धर्मेंद्र ने हेमा से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपना लिया था। धर्मेंद्र ने हेमा से शादी करने के लिए अपना नाम बदलकर दिलावर खान रखा। धर्मेंद्र ने साल 1979 में प्रकाश को तलाक दिए बिना ही हेमा मालिनी से शादी की थी।
यह भी पढ़ेंः
16 साल की उम्र में दीदी के PA से शादी कर बहुत पछताई थीं Asha Bhosle, R. D. Burman के साथ ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी
वहीं प्रकाश कौर कभी भी मीडिया के सामने नहीं आईं थी, लेकिन हाल ही में पोते करण देओल की फिल्म पल पल दिल के पास की स्क्रीनिंग पर प्रकाश को परिवार के साथ स्पॉट किया गया। बेशक प्रकाश धर्मेंद्र से अलग रह रही हों लेकिन उनकी दूसरी शादी के दर्द को वो मीडिया से नहीं छिपा सकीं। प्रकाश ने सालों पहले अपने एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र की दूसरी शादी के बारे में बात करते हुए कहा था कि- 'सिर्फ धर्मेंद्र ही क्यों, कोई भी आदमी हेमा और मुझमें से हेमा को ही चुनता और उन्हें गलत कहना भी सही नहीं है। फिल्म इंडस्ट्री में बहुत लोगों के अफेयर रहे हैं और दूसरी शादी भी कर रहे हैं। इसी के साथ प्रकाश ने कहा कि-मैं समझ सकती हूं कि हेमा किस दौर से गुजर रही हैं। उन्हें भी अपने रिश्तेदारों और परिवार का सामना करना पड़ रहा होगा। लेकिन मैं एक औरत और मां के तौर पर हेमा की भावनाओं को ठीक नहीं समझती और अगर मैं हेमा की जगह होती तो ये कभी नहीं करती।