ऋतिक रोशन को अच्छा दिखने से भी ज्यादा जरुरी है फिट रहना
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन को भारत के सबसे आकर्षक सेलेब्रिटीज में से एक माना जाता है, लेकिन आपने क्या सोचा है इतना फिट रहना क्या राज है।
मुंबई, एंटरटेनमेंट डेस्क। ऋतिक रोशन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म वॉर में एक नए लुक के साथ देखने को मिल रहें हैं। इस फिल्म को उनके फैंस द्वारा और दर्शको से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन काफी फिट दिख रहे हैं। ऋतिक रोशन अपनी फिटनेस मंत्रा को शेयर करते हुए कहते हैं, "मेरे लिए फिटनेस का मतलब अच्छा दिखने से कहीं ज्यादा स्वस्थ रहना है। अपने सिक्स पैक ऐब्स या बाइसेप्स से मुझे कोई लगाव नहीं है। मेरी फिटनेस रूटीन में हार्ड वर्क और कार्डियो शामिल है ताकि तरह-तरह के किरदारों के लिए तैयारी करने के लिए मेरी क्षमता को बढ़ाया जा सके।"
ऋतिक रोशन अपनी फिल्म 'सुपर 30' में गणित के शिक्षक आनंद कुमार के किरदार में ढलने के लिए भी काफी मेहनत करनी पडी। आपको बता दे, ऋतिक को इस फिल्म के लिए वजन बढ़ाना था और इस फिल्म की शूटिंग के बाद उन्हें अपनी अगली फिल्म 'वॉर' के लिए तैयारी करनी पड़ी। जिसके लिए उन्हे वजन कम करना पड़ा था। जिसमें उन्होंने कबीर नाम के एक शख्स का किरदार निभाया।
ऋतिक ने बताया कि 'वॉर' में उनके सह-कलाकार टाइगर ही थे। जिन्होंने इस ट्रांसफॉरमेशन में उनकी मदद की। उन्होंने बताया, "टाइगर के साथ काम कर बहुत अच्छा लगा। उनकी सबसे अच्छी बातों में से एक यह है कि वह बहुत मेहनती हैं। 'सुपर 30' के दौरान अपनी डाइट और वर्कआउट में ढीला पड़ने के बाद वह टाइगर ही थे जिन्होंने 'वॉर' के लिए मुझे वापस से तैयार किया।"