बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इरफान खान अब इस दुनिया में हमारे बीच नहीं रहे। इस दुखद खबर से उनके फैंस में दुख की लहर दौड़ पड़ी है। आज ही उन्होंने मुंबई के अस्पताल में अपनी अंतिम सांसे ली। आपको बता दें कि इरफान खान की तबीयत अचानक खराब हो जाने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इरफान मुंबई स्थित कोक‍िलाबेन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थें। इरफान खान के निधन की जानकारी निर्देशक शूजित सरकार ने ट्वीट करके दी है।





आपको बता दें कि दो साल पहले मार्च 2018 में इरफान खान को अपनी बीमारी के बारे में पता चला था। अपनी बीमारी के बारे में उन्होंने खुद अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए बताया था। उन्होंने ट्वीट कर अपनी बीमारी का खुलासा किया था कि -जिंदगी में अचानक कुछ ऐसा हो जाता है जो आपको आगे लेकर जाती है। मेरी जिंदगी के पिछले कुछ दिन ऐसे ही रहे हैं। मुझे न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी हुई है। लेकिन मेरे आसपास मौजूद लोगों के प्यार और ताकत ने मुझमें उम्मीद जगाई है।





उन्होंने आगे लिखा, इसके इलाज के लिए मैं विदेश जा रहा हूं। मेरी सभी से प्रार्थना है कि वे मेरे लिए दुआएं करते रहें। मेरी बीमारी को लेकर न्यूरो की जो अफवाह फैलाई जा रही हैं, इसके लिए बता दूं कि न्यूरो हमेशा ब्रेन के लिए नहीं होता। जिन लोगों ने मेरे बयान का इंतजार किया, मुझे उम्मीद है कि मैं फिर से और स्टोरी लेकर वापस आऊंगा।





अपने इलाज के चलते साल 2017 जून में इरफान काम बीच में ही छोड़कर इलाज कराने के लिए विदेश चले गए थे। इरफान ने सोशल मीडिया के माध्यम से बीमारी की जानकारी दी थी। वो सोशल मीडिया पर ही अपनी तबीयत से जुड़े अपडेट फैंस को देते रहते हैं। पिछले साल विदेश से घर लौटने के बाद उन्होंने अपनी फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिंग पूरी की थी। फिल्म कोरोना वायरस के चलते बड़े पर्दे पर लंबे समय तक नहीं टिक पाई। फिल्म को बाद में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है। फिल्म में इरफान के अलावा दीपक डोबरियाल, करीना कपूर, डिंपल कपाड़िया और राधिका मदान ने मुख्य भूमिका निभाई है।