Irrfan Khan ने अपने बेटे से शेयर किया था अपना डर, कही थी दिल की बात
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है और वो मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थे। उनकी हालत काफी गंभीर थी।
अपनी अदाकारी से हर किसी के दिल पर राज करने वाले फिल्म अभिनेता इरफान खान का बुधवार को निधन हो गया। मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इरफान खान ने 54 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। इरफान काफी लंबे वक्त से बीमार थे।
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान को जब इस बीमारी का पता चला था तो सभी को हिलाकर रख दिया था। हर कोई उनकी सलामती की दुआ करता था। आपको बता दें, इरफान ने अपनी गंभीर बीमारी की खबर खुद अपने फैंस से शेयर की थी। बता दें कि उन्होंने ट्विटर पर बताया था कि वो न्यूरोएंडोक्राइन नाम की एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित थे। बीमारी का पता चलते ही इरफान अपने इलाज के लिए लंदन चले गए थे जहां उनकी ट्रीटमेंट चल रहा है।
जब इरफान खान को इस बीमारी का पता चला था तो उन्होंने अपने अनुभवों को शेयर भी किया था। इसी बीच उनका एक और रख सामने आया। जिसमें उन्होंने अपनी स्थिति का जिक्र किया है। इरफान ने एक अखबार के नाम एक खत लिखा। इस खत में उन्होंने संघर्ष से गुजरने के बीच अपनी स्थिति का जिक्र किया है।
उन्होंने इस खत में लिखा- ‘इस बात को कुछ समय बीत चुका है जब मुझे पता चला कि मैं हाई ग्रेड न्यूरो एंडोक्राइन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हूं। मेरी शब्दावली में यह नया नाम था। मुझे पता चला कि ये एक दुर्लभ बीमारी है। वहीं इसके इलाज के बारे में भी ज्यादा जानकारी नहीं थी। जिसकी वहज से इसके इलाज पर मुझे संदेह भी ज्यादा है। अभी तक मैं तेज रफ्तार वाली ट्रेन में सफर कर रहा था। मेरे कुछ सपने थे, कुछ योजनाएं थीं, कुछ इच्छाएं थीं, कोई लक्ष्य था। फिर किसी ने मुझे हिलाकर जगा दिया। मैंने पीछे मुड़कर देखा तो वो टीटी था। उसने कहा आपका स्टेशन आ गया है। कृप्या नीचे उतर जाइए। मैं कंफ्यूज था। मैंने कहा- नहीं नहीं अभी मेरा स्टेशन नहीं आया। उसने कहा- नहीं आपको अगले किसी भी स्टॉप पर उतरना होगा।'
View this post on InstagramHaasil se Hindi Medium tak , villain se popular Hero tak. Thank you #StarScreenAwards2017 !!
इरफान ने आगे लिखा कि वो अपने इस डर और दर्द की बात अपने बेटे से करते हैं। वो अपने बेटे से कहते हैं, 'मैं किसी भी हालत में ठीक होना चाहता हूं। मुझे अपने पैरों पर वापस खड़े होना है। मुझे ये डर और दर्द नहीं चाहिए । कुछ हफ्तों के बाद मैं एक अस्पताल में भर्ती हो गया। बेइंतहा दर्द हो रहा है। मैं जिस अस्पताल में भर्ती हूं, उसमें बालकनी भी है। बाहर का नजारा दिखता है। वहीं सड़क की एक तरफ मेरा अस्पताल है और दूसरी तरफ लॉर्ड्स स्टेडियम है... वहां विवियन रिचर्ड्स का मुस्कुराता पोस्टर है।'