बचपन के एक हादसे ने इरफान का कॉन्फिडेंस हो गया था चकनाचूर, सारा स्कूल उड़ाता था मजाक
इरफान खान आज एक्टिंग का अभिप्राय बन गए हैं। उन्होंने अपने अभिनय से विश्वभर में पहचान बनाई है। उनकी एक्टिंग को लोग पसंद करते हैं और एक इंसान के तौर पर भी उन्हें फैंस का खूब सम्मान मिला।
Bollywood इरफान खान ने अपने करियर में कई सुपहिट फिल्में दी है। वहीं इरफान खान ने अपने जीवन में बहुत भी संघर्ष किया। उन्होंने एक इंटरव्यू में बचपन में हुए एक हादसे के बारे में बताया था जिसकी वजह से उनका सारा कॉन्फिडेंस चकनाचूर हो गया था। उन्होंने कहा था- मेरी लाइफ बहुत बोरिंग रही है। मैं चीजों से बहुत ज्यादा बोर हो जाता था। फिर मुझे एक्टिंग का सहारा मिला। मेरे अंदर बहुत गुस्सा था। बहुत चिढ़ थी। इन सब से मुझे खुद को बाहर निकालना था। मुझे इस दुनिया को बताना था कि मैं भी कुछ हूं।
View this post on Instagram
एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि उनके जीवन का सबसे बड़ा फेलियर क्या था। इरफान ने बचपन के एक किस्से बताया। उन्होंने इसे फेलियर की जगह जीवन का दर्दनाक हादसा बताया। जब मैं 7 साल का था तब मुझे पतंग उड़ाना अच्छा लगता था। मकान की छत पर दीवार का प्रोटेक्शन नहीं था बस छोटी फिट की रेलिंग थी जो बहुत छोटी थी।
View this post on Instagram
शाम के वक्त मैं छत पर था और बिजली के तार से लटके पतंक के मांझे को पकड़ने की कोशिश कर रहा था। मैं छत पर से गिर पड़ा। इस दौरान मेरी कलाई और एल्बो टूट गई। मुझे इस चोट से पूरी तरह से उबरने के लिए 2 साल का समय लगा। मुझे रात में सपने आते थे कि मैं कब फिर से पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगा।
View this post on InstagramPakore!garma garam pakore!!! #qaribqaribsinglle Pic by @omkar.kocharekar
सारा स्कूल मेरा मजाक उड़ाता था। मैं ऐसे ही बहुत शर्मीला था इस वाकये के बाद तो मैं खुद में और भी दबता चला गया। मेरा पूरा कॉन्फिडेंस चकनाचूर हो गया। इसी दौरान मैंने ये जाना कि मैं जैसा हूं लोग मुझे वैसा नहीं समझ रहे हैं। फिर एक्टिंग वो माध्यम था जिसकी वजह से मैं खुद को जमाने के सामने जाहिर कर पाया।
View this post on Instagram#QaribQarib #Coffeedate ke liye ready .... @par_vathy kahan ho tum ️ @zeestudiosofficial @qqsthefilm
आपको बता दें, एक्टर ने कई सारी फिल्मों में काम किया है। इसके बाद वो हॉलीवुड तक का सफर भी तय कर चुके हैं और अपने इस सफर को आगे बढ़ा रहे हैं। कुछ समय पहले ही एक्टर की फिल्म अंग्रेजी मीडियम दर्शकों के लिए रिलीज कर दी गई है। इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है।